Honda NX400 : Best Features के साथ 5 लाख रुपए में धमाल मचाने आ रहा है Honda कंपनी की Sport Bike
Honda NX400 Price In India & Launch Date: Honda कंपनी के बाइक्स को दमदार फीचर्स और साथ ही स्टाइलिश डिजाइन के कारण भारत में ज्यादातर लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। Honda भारत में बहुत ही जल्द दमदार फीचर्स के साथ Honda NX400 को लॉन्च करने वाले है।
Honda एक बहुत ही अट्रैक्टिव और साथ ही पावरफुल बाइक होने वाला है।Honda NX400 एक स्ट्रीट एडवेंचर बाइक है, इस बाइक में हमें स्पोर्टी डिजाइन भी देखने को मिलता है।
Honda NX400 Price In India
Honda बाइक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है, लेकिन यह बाइक अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। यदि Price In India के बारे में बताएं तो अभी तक Honda के तरफ से इस बाइक के लॉन्च डेट के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के अनुसार भारत में इस बाइक की कीमत ₹4.9 लाख से लेकर के ₹5.1 लाख रुपए के बीच में हो सकता है।
Honda NX400 Launch Date In India
भारत में अभी तक यह बाइक लॉन्च नहीं हुआ है और Honda कंपनी ने भी इस बाइक के भारत में लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक End 2024 तक लॉन्च हो सकता है।
ALSO READ :Commend the Sides With a Korean-American Banchan Thanksgiving
Honda NX400 Specification
Bike Name = Honda NX400
HondaNX400 Launch Date In India = End 2024 (Expected)
HondaNX400 Price In India = ₹4.9 Lakh To ₹5.1 Lakh (Estimated)
Engine = 399cc, Water Cooled, 2 Cylinder Engine
Power = 46 PS
Torque = 38 Nm
Transmission = 6 Speed Gearbox
Features = 5-inch full-colour TFT display, Bluetooth connectivity, adjustable suspension, disc brakes at the front and rear of the bike, high ground clearance, USB charging port and dual channel ABS
Honda NX400 Engine
बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में हमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। यदि Engine की बात करें तो इस बाइक में हमें 399cc की वाटर-कूल्ड 2 सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 46 PS की पावर और साथ ही 38 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। और इस बाइक में हमें 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
ALSO READ :Tips and Strategies for a Running Routine
Honda NX400 Design
एक बहुत ही पावरफुल और साथ ही स्टाइलिश बाइक है, इस बाइक में हमें Honda के तरफ से काफी अट्रैक्टिव और साथ ही काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है। इस बाइक को स्ट्रीट एडवेंचर के लिए लॉन्च किया गया है इस बाइक में हमें Honda के तरफ से LED हैडलाइट, LED टेल लाइट और काफी बढ़ा विंड स्क्रीन देखने को मिलता है जो इस बाइक को स्पोर्टी लुक देता है। इस बाइक के फ्यूल टैंक में हमें काफी ग्राफिक्स देखने को मिलता है। अगर एस बाइक के व्हील्स की बात करें तो हमें इस बाइक में सामने 19 इंच की व्हील्स और पीछे 17 इंच की व्हील्स देखने को मिलता है।
Honda NX400 Features
बाइक में हमें Honda कंपनी के तरफ से कई सारे दमदार साथ ही एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलता है। अगर बाइक के कुछ फीचर्स की बता करें तो हमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, 5-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडजस्टेबल सस्पेंशन, बाइक के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, USB चार्जिंग पोर्ट और ड्यूल चैनल ABS भी देखने को मिलता है।
ALSO READ : BYD Dolphin , Best Features के साथ 14 लाख रुपए में धमाल मचाने आ रहा है BYD कंपनी की EV
ALSO READ : Yamaha Fascino 125 ने मार्केट में मचाया तहलका, Mobile की किस्त पर ले जाएं घर
ALSO READ : KTM Duke 200 ने अपने शानदार फीचर्स और प्राइस के दम पर मचाया ग़दर, जाने डिटेल
ALSO READ : KTM Duke 125 मचाया मार्केट में बवाल, साइकिल के दाम बराबर डाउन पेमेंट करिए और ले जाइए
ALSO READ : GOOD NEWS : 29 फ़रवरी 24 तक Quick करा लें FASTag की KYC, नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना लगान (टोल टैक्स)