Home Home KTM Duke 125 मचाया मार्केट में बवाल, साइकिल के दाम बराबर डाउन...

KTM Duke 125 मचाया मार्केट में बवाल, साइकिल के दाम बराबर डाउन पेमेंट करिए और ले जाइए

0
KTM Duke 125 मचाया मार्केट में बवाल, साइकिल के दाम बराबर डाउन पेमेंट करिए और ले जाइए

KTM Duke 125 मचाया मार्केट में बवाल, साइकिल के दाम बराबर डाउन पेमेंट करिए और ले जाइए

KTM Duke 125 EMI plan : भारतीय मार्केट में केटीएम ड्यूक 125 अपने कातिल लुक के साथ बहुत फेमस हो रही है. यह बाइक 125cc के सेगमेंट में आने वाली एक लाजवाब बाइक है. बाइक भारतीय मार्केट में एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इस बाइक की ऑन रोड कीमत दिल्ली में 2,05,290 लiख रुपए है. और इस बाइक को आप कम किस्तों के साथ भी अपने घर ले जा सकते हैं. आगे इस केटीएम ड्यूक 125 की और जानकारी दी गई है.

KTM Duke 125 On Road price

KTM Duke 125 भारतीय मार्केट में एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसकी दिल्ली ओं रोड कीमत 2,05,290 लाख रुपए है. यह बाइक भारतीय मार्केट में बहुत प्रसिद्ध है.

KTM Duke 125 EMI PLAN

केटीएम ड्यूक 125 को EMI प्लेन के साथ खरीदने के लिए इसमें आपको 14 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसमें 36 महीना के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 6,026 प्रति महीने की किस्त बनेगी. अगर इस बाइक को आप नगद खरीदना चाहते हैं. तो 2,05,290 लख रुपए देकर आप इसको अपने घर ले जा सकते हैं.

KTM Duke 125 मचाया मार्केट में बवाल, साइकिल के दाम बराबर डाउन पेमेंट करिए और ले जाइए
KTM Duke 125 मचाया मार्केट में बवाल, साइकिल के दाम बराबर डाउन पेमेंट करिए और ले जाइए

यह भी पढ़े:  Realme Note 50 होगा 23 जनवरी को लॉन्च, लांच से पहले स्पेसिफिकेशन और तस्वीरे आये सामने जाने पूरी डिटेल

यह भी पढ़े: Matar Ka Nimona Recipe: सर्दियों में ताजे मटर के साथ बनाये ये स्वादिष्ट मटर निमोना

KTM Duke 125 Feature list

केटीएम ड्यूक 125 के फीचर की बात करें तो इस बाइक मेंबहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे सामने की तरफ एक फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED डिस्प्ले,स्पीडोमीटर,ओडोमीट,मोबाइल चार्जिंग स्लॉट,मोबाइल कनेक्टिविटी,ईंधन गेज,गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर जैसे बहुत से टेक्नोलॉजीके अनुसार फीचर देखने मिलते हैं. और समय देखने के लिए क्लॉक भी इसकी स्क्रीन में देखने मिलती है. सेफ्टी फंक्शन की बात करें तो इसमें एंटी ब्रैकिंग सिस्टम और ABS DUAL Channel की सुविधा दी जाती है |

KTM Duke 125 Feature Specification
Anti-Theft Alarm = Yes
Instrument Console = Digital
Speedometer = Digital
Tachometer = Digital
Tripmeter = Digital
Odometer = Digital
Rider Aids Super Moto = ABS
Lighting Array of 32 LEDs with 6 reflectors
Swingarm = Aluminium
Exhaust Underbelly
Seat Type = Split
Body Graphics = Yes
Clock = Yes
Step up Seat = Yes
Passenger Footrest = Yes
Display = LCD Display
KTM Duke 125 मचाया मार्केट में बवाल, साइकिल के दाम बराबर डाउन पेमेंट करिए और ले जाइए

KTM Duke 125 Engine

KTM ड्यूक 125 को ताकत देने के लिए इसमें टंकी के नीचे 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड BS6 इंजन दिया जाता है. जो की 9,250 के साथ 14.3bhp की पावर और 8,000 आरपीएम पर 12nm की पीक टॉर्क पावर को जनरेट करता है. और इस बाइक में 13 लीटर की टंकी दी जाती है जो कि इसको 40 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है. और उसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर की है.

KTM Duke 125 मचाया मार्केट में बवाल, साइकिल के दाम बराबर डाउन पेमेंट करिए और ले जाइए

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

यह भी पढ़े:  The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health

KTM Duke 125 Suspension and brake

केटीएम ड्यूक 125 के सस्पेंशन और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें 43mm WP USD सस्पेंशन और पीछे की तरफ WP मोनोशॉक सस्पेंशन सात नियंत्रित किया गया है. और इस बाइक के ब्रेक के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.

KTM Duke 125 mileage

यह एक बेहद शानदार बाइक है इसे बाइक को भारत में लड़कों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है. और यह बाइक 124 सीसी के इंजन सेगमेंट के साथ आती है. जो की इस बाइक को 46.92 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल करके देता है. यह बाइक एक रेसिंग बाइक होने के तक कारण आप इस पर तेज और लंबी रीडिंग का अनुभव उठा सकते हैं. बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है.

KTM Duke 125 Rivals

KTM Duke 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर यामाहा एमटी-03, बजाज पल्सर 125,हीरो होंडा और होंडा एसपी 125 जैसी बाइक से होता है.

 

यह भी पढ़े: Nikki Tamboli Hot Look: निक्की तंबोली ने दिखाया अपना हिप लुक,लोग हुए पागल

यह भी पढ़े: आ गया OnePlus का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन फीचर्स जान के होश उड़ जाएगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version