Home ऑटोमोबाइल GOOD NEWS : 29 फ़रवरी 24 तक Quick करा लें FASTag की...

GOOD NEWS : 29 फ़रवरी 24 तक Quick करा लें FASTag की KYC, नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना लगान (टोल टैक्स)

0
करा लें फास्टैग की KYC, नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना लगान(टोल टैक्स)

करा लें FASTag की KYC, नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना(2 Times) लगान (टोल टैक्स)

FASTag : नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने वाहन चालकों को फास्टैग का KYC करवाने का निर्देश दिया है। अगर 29 feb 24 तक KYC नहीं की गई तो फास्टैग निष्क्रिय हो जाएगा और टोल से गुजरने पर दोगुना टैक्स देना पड़ेगा। UP के करीब 70 प्रतिशत फास्टैग होल्डर KYC करा चुके हैं, लेकिन अभी भी 30 फीसदी फास्टैग की केवाईसी नहीं हुई है।

FASTag : नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 जनवरी को सभी वाहन चालकों को फास्टैग की KYC करवाने का निर्देश दिया था। अगर 29 feb 24 तक KYC नहीं की गई तो फास्टैग निष्क्रिय हो जाएगा। फिर टोल से गुजरने पर दोगुना टैक्स देना पड़ेगा। UP के करीब 70 प्रतिशत फास्टैग होल्डर KYC करा चुके हैं, लेकिन अभी भी 30 फीसदी फास्टैग की केवाईसी नहीं हुई है। NHAI के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार का कहना है इसमें वाहन चालकों को अपने फास्टैग की केवाईसी करवा लेनी चाहिए, ताकि दोगुना टोल टैक्स देने से बच सकें।

करा लें फास्टैग की KYC, नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना लगान(टोल टैक्स)
करा लें फास्टैग की KYC, नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना लगान(टोल टैक्स)

FASTag : फास्टैग यूजर्स को एक वाहन, एक फास्टैग नीति का पालन करना होगा। पहले जारी किए गए सभी फास्टैग को संबंधित बैंकों में वापस करना होगा। अब सिर्फ नए फास्टैग अकाउंट एक्टिव रहेंगे। उन्होंने बताया कि फास्टैग से टोल वसूलने के लिए टोल प्लाजा के वेटिंग टाइम को कम करने और पारदर्शिता लाने के लिए एक वाहन, एक फास्टैग अभियान शुरू किया है। NHAI ने यह पहल एक गाड़ी के लिए कई फास्टैग जारी करने और आरबीआई के नियमों का उल्लंघन कर केवाईसी के बिना फास्टैग जारी करने की हालिया रिपोर्टों के जवाब में की है।

पुराने वाहन चालकों के सामने दिक्कत

FASTag : एजेंसी से नए वाहनों पर फास्टैग लगकर ही मिलता है, लेकिन जो पुराने वाहन हैं, उसमें फास्टैग बैंक से लेकर लगाए हैं। कुछ वाहन चालक विंडस्क्रीन पर फास्टैग न लगाकर डैशबोर्ड में रखते है। फिर वह टोल आने पर दिखाकर आगे बढ़ते हैं। एक फास्टैग को कई वाहनों में इस तरह से प्रयोग किया जाता है। साथ ही एक ही वाहन पर कई फास्टैग जारी किए जाते हैं। यदि कोई क्राइम होता है तो इससे पकड़ने में दिक्कत आती है। अब एक वाहन एक फास्टैग रहेगा तो टोल से गुजरने पर वाहन को पूरी तरह से पहचाना जा सकेगा।

यह भी पढ़े:  आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां,लिस्ट देख कर होंगे पागल

ऐसे अपडेट करें KYC

FASTag : जिस बैंक से आपने फास्टैग लिया है, उसकी वेबसाइट पर जाएं। फिर अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करें। फिर माय प्रोफाइल सेक्शन में जाकर केवाईसी को क्लिक करें। उसमें एड्रेस प्रूफ समेत अन्य डिटेल को भर दें। इस तरह से केवाईसी अपडेट हो जाएगी। यदि आपको को अपने फास्टैग का स्टेट्स चेक करना है तो बैंक की वेबसाइट के अलावा fastag.ihmcl.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इन डॉक्युमेंट्स की रहेगी जरूरत

FASTag : केवाईसी अपडेट करने के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा। आईडी और एड्रेस प्रूफ में पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है।

1 March 24 से टोल प्लाजा पर बढ़ेगी दिक्कत

FASTag : जिन लोगों के फास्टैग की केवाईसी अपडेट नहीं होगी, उनकी वजह से एक फरवरी से टोल प्लाजा पर दिक्कत बढ़ेगी। उनसे दोगुना टोल की वसूली शुरू होगी। विवाद न हो, इसको लेकर एनएचएआई पूरी तरह से अलर्ट है। विवाद को रोकने के लिए टोल पर पुलिस बल को भी तैनात किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:  Realme Note 50 होगा 23 जनवरी को लॉन्च, लांच से पहले स्पेसिफिकेशन और तस्वीरे आये सामने जाने पूरी डिटेल

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

यह भी पढ़े:  The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version