Home Home आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां,लिस्ट देख कर होंगे पागल

आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां,लिस्ट देख कर होंगे पागल

1
आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां,लिस्ट देख कर होंगे पागल

आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां,लिस्ट देख कर होंगे पागल

वर्ष 2024 वाहन मार्केट के लिए अब तक शानदार साबित हुआ है। पहले महीने में ही कई कारों की एंट्री हो चुकी है और आगामी समय में भी कई गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। अगले तीन-चार माह के भीतर ही कई नई कारें आने वाली हैं। यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।

Mahindra XUV300 Facelift

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के अगले महीने यानी फरवरी 2024 में लॉन्च होने की संभावना है। उम्मीद है कि इसमें अपडेटेड डिजाइन और कई नए फीचर एडिशन मिलेंगे। लॉन्च से पहले इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। खबरों के मुताबिक इसका नया डिजाइन ब्रांड की आगामी बीई श्रृंखला की एसयूवी से प्रेरित होगा। आइए जानते हैं इनके बारे में।

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपडेटेड XUV300 सब-कॉम्पैक्ट SUV और इलेक्ट्रिक वेरिएंट XUV400 EV के लॉन्च के साथ वर्ष 2024 की शुरुआत करेगी. फिलहाल इनकी अंतिम दौर की टेस्टिंग चल रही है, दोनों मॉडल फरवरी में लॉन्च होंगे. 2024 महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट की हाल ही में स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इसके अपडेटेड इंटीरियर की झलक मिलती है. इसमें मौजूदा 7-इंच यूनिट की जगह एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूदा स्टीयरिंग व्हील और सीट अपहोल्स्ट्री को बरकरार रखते हुए एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड सेंट्रल कंसोल के साथ आएगी.

फीचर्स

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगी, जो इसके हाई ट्रिम वेरिएंट में मिलेगा. निचले वेरिएंट में सिंगल-पैन सनरूफ मिलेगा. यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस) तकनीक, एक 360 सराउंड-व्यू कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है. इसके सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, छह एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और सभी चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं.

आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां,लिस्ट देख कर होंगे पागल
आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां,लिस्ट देख कर होंगे पागल

डिजाइन

महिंद्रा की आगामी बीई रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी से इंस्पायर्ड होकर, नई एक्सयूवी300 के डिजाइन एलिमेंट्स के सामने के हिस्से में कई बदलाव होंगे. इसमें एक री डिजाइंड ग्रिल, अपडेटेड बम्पर, अपडेटेड हेडलैम्प और खास सी-शेप एलईडी डीआरएल मिलने की उम्मीद है. जबकि साइड प्रोफ़ाइल काफी हद तक समान रहेगा. इसमें नए अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है. इसमें अपडेटेड ट्रियर बम्पर और बूट लिड के साथ पीछे की तरफ सी शेप लाइटिंग एलिमेंट्स मिलेंगे.

पॉवरट्रेन डाइमेंशन के मामले में नई 2024 महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल के समान होगी और इसके पावरट्रेन ऑप्शंस को भी बरकरार रखा जाएगा. इसका 1.2L टर्बो पेट्रोल MPI इंजन 110PS और 200Nm आऊटपुट जेनरेट करता है, जबकि 1.2L टर्बो पेट्रोल GDI इंजन 130PS की मैक्सिमम पॉवर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक 1.5L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प भी होगा, जो 117PS पॉवर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. तीनों पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोशिफ्ट गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के अगले महीने यानी फरवरी 2024 में लॉन्च होने की संभावना है। उम्मीद है कि इसमें अपडेटेड डिजाइन और कई नए फीचर एडिशन मिलेंगे। लॉन्च से पहले इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। खबरों के मुताबिक, इसका नया डिजाइन ब्रांड की आगामी बीई श्रृंखला की एसयूवी से प्रेरित होगा। केबिन के अंदर एक नया फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक समान आकार का ड्राइवर डिस्प्ले मिल सकता है।

New Gen Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी के लिए यह साल अब तक काफी अच्छा रहा है, जहां कंपनी ने नई माइक्रो एसयूवी फ्रॉन्क्स के साथ ही ब्रेजा सीएनजी और प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो लॉन्च की। कंपनी इस साल आने वाले महीनों में और भी नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। हालांकि, लोगों को लंबे समय से अपडेटेड स्विफ्ट का इंतजार है और माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है और इसमें बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स और नया इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकता है। चलिए, आपको आगामी स्विफ्ट लॉन्च की संभावित जानकारी देते हैं।

आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां,लिस्ट देख कर होंगे पागल

न्यू-जेन मारुति सुजुकी स्विफ्ट नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भारत में Sep 2024 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीदें हैं। आंतरिक रूप से कोडनेम YED हैचबैक का उत्पादन अगले महीने यानी फरवरी 2024 में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। मारुति सुज़ुकी न्यू-जेन स्विफ़्ट एक हैचबैक है, जिसके भारत में Sep 2024 में Rs. 6.50 – 10.00 लाख की अपेक्षित प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह 3 वेरीएंट्स में 1 ट्रैंस्मिशन विकल्पों में उपलब्ध है: मैनुअल। न्यू-जेन स्विफ़्ट 3 रंगों में उपलब्ध है।

इसमें आक्रामक डिजाइन के साथ एक नया फ्रंट फेसिया एलईडी हेडलैंप के नए सेट और एल-आकार के एकीकृत एलईडी डीआरएल देखने को मिलेगा।

Tata Curvv

टाटा कर्व पंच ईवी के हालिया लॉन्च के बाद कंपनी एक और आगामी गाड़ी पर काम कर रही है। उम्मीद है कि 2024 की दूसरी छमाही में कर्व को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नियमित आईसीई पावरट्रेन लॉन्च किया जाएगा।
यह अपकमिंग कार टाटा कर्व (Tata Curvv) है जो साल 2024 के अंत तक लॉन्च होगी। भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motor) करीब 3 साल बाद अपनी कोई नई कार लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की मोस्ट–अवेटेड अपकमिंग टाटा कर्व एसयूवी (Tata Curvv) है जो नई नेमप्लेट के साथ लॉन्च होने वाली है।
पावरट्रेन

टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि कर्व एसयूवी सबसे पहले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ बाजार में आएगी, इसके बाद इसके इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसीई) मॉडल आएगा. हालांकि अभी इसके ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन का खुलासा होना बाकी है, लेकिन यह मालूम है कर्व एसयूवी टाटा के नए 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसमें 125PS की पॉवर और 225 Nm का टॉर्क मिलेगा. इस नए इंजन को नेक्सन वाले 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) के साथ जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा इसमें डीजल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है.

आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां,लिस्ट देख कर होंगे पागल

रेंज

टाटा के जेन 2 प्लेटफॉर्म पर निर्मित कर्व ईवी को एक हाई सेगमेंट एसयूवी के रूप में तैयार किया जाएगा, जिसे एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की रेंज मिलने की संभावना है. फिलहाल इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की डिटेल्स उपलब्ध नहीं है. इस एसयूवी में एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस) मिलने की संभावना है.

फीचर्स

फीचर्स के मामले में, कर्व एसयूवी के कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होने की उम्मीद है, जिसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और 6 एयरबैग के साथ सेफ्टी फीचर्स की एक लंबी रेंज मिलने की संभावना है.

डिजाइन और कीमत

इस एसयूवी में इसके कांसेप्ट मॉडल के समान डिजाइन मिलने की उम्मीद है. जिसमें प्रमुख डिजाइन एलिमेंट्स में स्प्लिट सेटअप के साथ एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील्स, एक कूप स्टाइल रूफ, फ्लश टाइप डोर हैंडल और एलईडी टेललैंप शामिल हैं. हालांकि अभी इसके कीमतों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. जबकि इसके आईसीई वेरिएंट की कीमत 10.5 लाख रुपये से शुरू होने का अनुमान है.

Toyota Taisor

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स-आधारित कूप एसयूवी संभवत Toyota Taisor हो सकती है। आने वाले महीनों में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। खबरों की माने तो यह फ्रोंक्स के साथ अंडरपिनिंग और पावरट्रेन साझा करेगा, जिसमें पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी ईंधन विकल्प और 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल 1.2 लीटर K12C इंजन प्रदान किया जाएगा।

Toyota Taisor: भारतीय कार बाजार मे कॉम्पेक्ट एसयुवी कारों को लोग बहुत पसंद कर रहे है और इसकी डिमांड भी बहुत है। इसी डिमांड को देखते हुए toyota ने अपनी नई कार Taisor को लॉन्च करने पर काम कर रही है। इस कार को पहली बार Auto Expo 2023 मे पेश किया गया था। इस कार मे 5 सीटर है और यह कार 20 kmpl का माइलेज दे सकती है।
भारतीय कार बाजार मे कॉम्पेक्ट एसयुवी कारों को लोग बहुत पसंद कर रहे है और इसकी डिमांड भी बहुत है। इसी डिमांड को देखते हुए toyota ने अपनी नई कार Taisor को लॉन्च करने पर काम कर रही है। इस कार को पहली बार Auto Expo 2023 मे पेश किया गया था। इस कार मे 5 सीटर है और यह कार 20 kmpl का माइलेज दे सकती है। आइये इस आर्टिकल के माध्यम से लॉन्च होने वाली Toyota Taisor के बारे मे जानने वाले है।

आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां,लिस्ट देख कर होंगे पागल
Toyota Taisor Engine

रिपोर्ट के अनुसार इस एसयुवी मे कंपनी दो इंजन दे सकती है। एक इंजन 1.2 लिटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल का हो सकता है, यह इंजन 90 bhp का पॉवर और 113 nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वही दूसरा इंजन 1.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल मोटर इंजन होगा, यह इंजन 99 bhp का पॉवर और 147 nm का टॉर्क जनरेट करने मे समक्ष होगा। इस कार मे मैन्युअल और आटोमेटिक दोनो ट्रांसमिशन सिस्टम मिल सकते है। इसके साथ ही कार मे 5 स्पीड और 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिल सकते है। कंपनी इसका 1.2 लीटर इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।

Toyota Taisor Features

कंपनी इस कार मे लेटेस्ट फीचर्स देगी। इस कार मे आपको 10.2 इंच का टच स्क्रीन इन्फोर्समेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो कि एंड्राइड और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है।

Toyota Taisor interior

सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें 6 एयरबैग, एबीएस सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री व्यू कैमरा, स्टेरिंग माउन्टेड कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, चाइल्ड आइसोफिक्स सीट्स जेसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। अन्य फीचर्स मे आपको 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, फ़ास्ट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि फीचर्स भी मिल सकते है।

Toyota Taisor Price and Launch Date

कंपनी ने कार की कीमत का कोई खुलासा नही किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 12 लाख से 16 लाख तक हो सकती है। जो कि अलग अलग वेरिएंट पर निर्भर होगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार के लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नही किया है। लेकिन जानकारी ने अनुसार कंपनी इस कार को 2024 मे पेश कर सकती है। वही इसका मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जेसी कारों से होगा।

यह भी पढ़े:  Realme Note 50 होगा 23 जनवरी को लॉन्च, लांच से पहले स्पेसिफिकेशन और तस्वीरे आये सामने जाने पूरी डिटेल

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

यह भी पढ़े:  The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health

यह भी पढ़े: VIDEO: कोहली का फैन मैदान में घुसा, फिर रोहित शर्मा के करीब जाकर करने लगा ये शर्मनाक हरकत

यह भी पढ़े: Matar Ka Nimona Recipe: सर्दियों में ताजे मटर के साथ बनाये ये स्वादिष्ट मटर निमोना

यह भी पढ़े: Nikki Tamboli Hot Look: निक्की तंबोली ने दिखाया अपना हिप लुक,लोग हुए पागल

यह भी पढ़े: आ गया OnePlus का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन फीचर्स जान के होश उड़ जाएगा

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version