Home Home लक्षद्वीप पर मौजूद है टॉपलेस बीच

लक्षद्वीप पर मौजूद है टॉपलेस बीच

0

लक्षद्वीप पर मौजूद है टॉपलेस बीच

भारत का छोटा सा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप प्राकृतिक खूबसूरती को अपने आप में समेटे हुए है. यह जगह एक्सप्लोर करना किसी के लिए भी बेहद यादगार रहेगा. वहीं कपल्स के लिए भी यहां पर आना बेहद खास हो सकता है.

लक्षद्वीप पर मौजूद है टॉपलेस बीच
लक्षद्वीप पर मौजूद है टॉपलेस बीच

लक्षद्वीप भारत की वह जगह है जो बेहद कम लाइमलाइट में रहती है, लेकिन यहां पर घूमना आपके लिए किसी विदेश ट्रिप से कम नहीं होगा. लक्षद्वीप भारत का एक केंद्रशासित प्रदेश है जो कई द्वीपों का एक समूह है, इसलिए यहां की प्राकृतिक सुंदरता किसी का भी दिल खुश कर देने के लिए काफी है. आजकल सेलिब्रिटीज के बीच वेकेशन के लिए मालदीव काफी पॉपुलर है, इस वजह से लोगों के लिए भी ये फेवरेट डेस्टिनेशन बन रहा है. अगर आपको फिट बजट में मालदीव जैसा लुत्फ उठाना है तो आप लक्षद्वीप की सैर कर सकते हैं. यह जगह कपल्स के लिए भी बेस्ट है. जानिए कैसे.

लक्षद्वीप कपल्स के लिए इसलिए भी बेस्ट है

क्योंकि यहां पर ऐसी जगह हैं जो काफी कम भीड़ वाली हैं साथ ही यहां जाकर आप स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, विंडसर्फिंग, डीप सी फिशिंग, जैसी वाटर एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा ही सकते हैं. इसके अलावा यहां पर एक बीच है, जिसे टॉप लेस बीच भी कहा जाता है. जानते हैं इसके बारे में.
अगत्ती द्वीपलक्षद्वीप पर स्थित 32 द्वीपों में से एक है अगत्ती द्वीप. ये ऐसी जगह है जहां पर आपको और आपके पार्टनर को डिस्टर्ब करने वाला कोई नहीं होगा और आप एक अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. यहां पर आप कई वाटर एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

  • बता दें कि अगत्ती द्वीप को टॉपलेस बीच के नाम से भी जानते हैं क्योंकि यहां के एक हिस्से पर बिना कपड़ों के ठहरने की परमिशन है.
  • सफेद रेत का बीच और दूर तक फैले नीले समुद्र का नजारा, चारों तरफ नारियल के हरे-भरे पेड़ों से ढके इस द्वीप पर पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना आपके लिए लाइफटाइम यादगार रहने वाला है. यहां पर सी फूड से लेकर आप शाकाहारी खाने के लुत्फ भी उठा सकते हैं. वहीं ठहरने के लिए रिजॉर्ट भी हैं जिससे आपका वेकेशन और भी ज्यादा खास बन जाएगा.परमिशन लेना है जरूरीजानकारी के मुताबिक
  • अगत्ती द्वीप पर भले ही बिना कपड़ों के ठहरने की इजाजत हो, लेकिन यहां पर जाने के लिए हर किसी को परमिशन नहीं हैं. इस बीच पर घूमने के लिए कुछ नियम हैं जिन्हें फॉलो करना होता है, साथ ही इस द्वीप में प्रवेश करने के लिए आपको परमिट की जरूरत पड़ती है.

    लक्षद्वीप पर मौजूद है टॉपलेस बीच

कैसे पहुंच सकते हैं अगत्ती द्वीप

कावारत्ती द्वीप के पश्चिम में स्थित अगत्ती द्वीप की कोच्चि से दूरी करीब 459 किलोमीटर है. कोच्चि से आप यहां के लिए उड़ान भर सकते हैं. यहां पर अगत्ती गांव से जुड़ी हुई एक मात्र सड़क है जो इसे पूर्वी और पश्चिमी हिस्से से जोड़ती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version