Home Home दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक बना भारतीय बच्चा, उम्र महज 13...

दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक बना भारतीय बच्चा, उम्र महज 13 साल

0
दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक बना भारतीय बच्चा, उम्र महज 13 साल

दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक बना भारतीय बच्चा, उम्र महज 13 साल

Aadithyan Rajesh successful story: 13 साल की उम्र में आदित्यन राजेश (Aadithyan Rajesh) एक सॉफ्टवेयर कंपनी चला रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि महज 9 साल की उम्र में आदित्यन ने अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बना ली थी.
केरल के रहने वाले एक बच्चे ने दुबई में भारत का नाम रौशन किया है। केरल के आदित्यन राजेश दुबई में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्यन राजेश ने 4 साल पहले यानि 9 साल की उम्र में ही एक मोबाइल ऐप तैयार किया था।

Aadithyan Rajesh successful story

अब राजेश ने दुबई में अपनी कंपनी की शुरुआत की है। कंपनी का नाम ‘ट्रिनेट सॉल्यून्स’ है। इस कंपनी ने कुल तीन कर्मचारी हैं जो कि आदित्यन के स्कूल के ही दोस्त हैं। आदित्यन ने शौकिया तौर पर यह काम शुरू किया था और लोगों के लिए लोगो और वेबसाइट पर तैयार किए हैं।

दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक बना भारतीय बच्चा, उम्र महज 13 साल
Aadithyan Rajesh successful story

दुबई (Dubai) में रहने वाला 13 साल का एक भारतीय बच्चा सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक है. ये बात आपको हैरान जरूर कर देगी. लेकिन ये बिल्कुल सच है. जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई-लिखाई और खेल-कूद में मस्त रहते हैं, उस उम्र में आदित्यन राजेश (Aadithyan Rajesh) एक सॉफ्टवेयर कंपनी चला रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि महज 9 साल उम्र में आदित्यन ने अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बना ली थी. चार वर्ष पहले महज नौ साल की उम्र में अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बनाने वाला एक भारतीय बच्चा अब 13 साल की उम्र में दुबई में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार केरल के स्टूडेंट आदित्य राजेश ने मात्र पांच साल की उम्र में कंप्यूटर का उपयोग शुरू कर दिया था.

तकनीक के इस जादूगर ने 13 साल की उम्र में अपनी कंपनी ”ट्रिनेट सॉल्यूशंस” (Trinet Solutions) की शुरूआत की है. आदित्यन (Aadithyan Rajesh) ने दुबई के अंग्रेजी दैनिक को बताया, ”मेरा जन्म केरल के थिरूविला में हुआ था और जब मैं पांच साल का था तो मेरा परिवार यहां आ गया. पहली बार मेरे पिता ने मुझे बीबीसी टाइपिंग दिखाई थी. यह बच्चों के लिए एक वेबसाइट है जहां छोटी उम्र के छात्र टाइपिंग सीख सकते हैं.” उन्होंने कहा कि ”ट्रिनेट सॉल्यूशंस” में 3 एम्पलॉई हैं, जो मेरे स्कूल के दोस्त हैं.

Read More:  YouTube से चॉकलेट बनाना सीख, इस लड़के ने बना डाली करोड़ो की कंपनी!

Aadithyan Rajesh successful story: आदित्यन कहते हैं, ”मुझे एक स्थापित कंपनी का मालिक बनने के लिए 18 की उम्र को पार करना होगा. हालांकि हम अभी से एक कंपनी के तौर पर काम करने लगे हैं. हमने अब तक 12 से ज्यादा क्लाइंट्स के लिए काम किया है. हमने उन्हें अपनी डिजाइन और कोडिंग सर्विस पूरी तरह मुफ्त में दी हैं.

Aadithyan Rajesh successful story

आदित्यन ने महज 5 साल की उम्र में कंप्यूटर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। आदित्यन का जन्म केरल के तिरुविला में हुआ है, हालांकि जब उसकी उम्र 5 साल की थी तो उसके माता-पिता दुबई चले गए थए। खलिज टाइम्स से बातचीत में आदित्यन ने बताया कि सबसे पहले उसके पिता ने उसे बीबीसी टाइपिंग दिखाई थी जो कि बच्चों के लिए एक वेबसाइट है। इस वेबसाइट के जरिए छोटे बच्चे टाइपिंग सीखते हैं।

   Read More:  सिर्फ दूध बेचकर ये 62 साल की महिला कमाती हैं करोड़ो रुपए, पढ़े पूरी कहानी!

आदित्यन ने कहा है कि वह 18 साल की उम्र तक एक बड़ी कंपनी का मालिक बनना चाहता है। उसने बताया कि उसने अभी तक 12 क्लाइंट्स के साथ काम किया है और उन्हें उसने फ्री में कोडिंग और वेबसाइट की डिजाइन दी है।

Read More:: सफलता उम्र देखकर नहीं मिलती है।आईआईटी में पढ़ते-पढ़ते  565 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version