IPL 2024 : अगर इन 3 युवा खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी में जिता दिया IPL 2024, तो रोहित की जगह बन जाएंगे भारत के परमानेंट कप्तान
आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने में अब चंद दिनों का समय बाकि है. साल 2012 के बाद यह पहला आईपीएल सीजन होने वाला है जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 के सीजन में बिना कप्तानी करते हुए खेलेंगे. बीसीसीआई ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम स्क्वाड में शामिल करने का फैसला नहीं किया था लेकिन अंत में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया में लीडरशिप रोल के मौजूद खिलाड़ियों की कमी के चलते रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के टीम इंडिया का कप्तान चुना गया था.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आईपीएल कप्तानी जाने के बाद अब देखा जाए तो रोहित शर्मा अब टीम इंडिया (Team India) के लिए भी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए नज़र नहीं आ पाएंगे. ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसे भारतीय युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 2024 में अपनी फ्रैंचाइज़ी को चैंपियन बनाकर टीम इंडिया में भी रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते है.
ये 3 युवा भारतीय रोहित शर्मा को कप्तानी से कर सकते है रिप्लेस
ऋषभ पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जो बीते कुछ समय से क्रिकेट फील्ड से दूर चल रहे है. आईपीएल 2024 के सीजन में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. अपनी कप्तानी में ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को प्ले ऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई करवा दिया था.
ऐसे में अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल चैंपियन बनवा देते है तो बीसीसीआई (BCCI) ऋषभ पंत के टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बनने के विषय पर गंभीरता से सोच सकती है.
केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) भी बीते कुछ समय से आईपीएल में निरंतर रूप से कप्तानी कर रहे है लेकिन अब तक केएल राहुल अपनी कप्तानी में न पंजाब किंग्स न ही लखनऊ सुपर जिअंट्स (LSG) को कोई ख़िताब जितवा पाए है.
ऐसे में केएल राहुल अगर आईपीएल 2024 के सीजन में लखनऊ सुपर जिअंट्स (LSG) को उनके आईपीएल इतिहास का पहला ख़िताब जितवाने में सक्षम होते है तो सिलेक्शन कमेटी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट कप्तान के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) के नाम पर काफी गंभीरता से विचार कर सकती है.
The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health
हार्दिक पांड्या
आईपीएल (IPL) क्रिकेट में बीते 2 सीजन से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी करने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को एक बार आईपीएल ख़िताब और एक बार आईपीएल (IPL) फाइनल तक का सफर तय करवाया था लेकिन इस साल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे.
ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को छठा आईपीएल ख़िताब जितवा देते है तो हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर सकती है.