Home Home Virat Kohli’s name in the race for ICC Cricketer of the Year

Virat Kohli’s name in the race for ICC Cricketer of the Year

0
ICC Cricketer of the Year

 

Virat Kohli’s name in the race for ICC Cricketer of the Year

ICC ने क्रिकेट ऑफ द ईयर के खिताब के लिए कुल चार खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का भी नाम शामिल है। विराट कोहली ने साल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।क्रिकेट की दुनिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हर साल ICC द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। इसमें खिलाड़ियों को तरह-तरह के अवॉर्ड दिए जाते हैं। वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिया जाता है, लेकिन इसमें सबसे बड़ा अवॉर्ड आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर को माना गया है। भारत के कुछ खिलाड़ी इस अवॉर्ड को पहले भी जीत चुके हैं। साल 2023 में दुनिया भर में कई क्रिकेट मैच खेले गए। जिसके बाद आईसीसी ने अब चार खिलाड़ियों को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए नॉमिनेट किया है। इन चार खिलाड़ियों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल है। साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाती हैं। वहीं, महिलाओं को राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी दी जाती है।

महिलाओं में श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी, इंग्लैंड की नेट सिवर-ब्रंट यह अवॉर्ड जीतने की रेस में हैं।

ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए ये चार खिलाड़ी नॉमिनेट

इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए साल 2023 काफी खास रहा। इस साल आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट खेले गए। जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच और वनडे वर्ल्ड कप खेला गया। साल 2023 में कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने अपने-अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्हीं खिलाड़ियों में से आईसीसी ने 4 दमदार खिलाड़ियों के नाम को नॉमिनेट किया है। जिसमें भारत के दो खिलाड़ियों का नाम शामिल है। विराट कोहली के अलावा भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। जहां ट्रेविस हेड और पेट कमिंस को भी आईसीसी ने नॉमिनेट किया है।

विराट-जडेजा ने किया कमाल प्रदर्शन

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने हमेशा से शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2023 में वह शानदार लय में नजर आए। जहां कोहली ने वनडे और टेस्ट में कुल 35 मुकाबले खेले, जहां उन्होंने 66.06 की शानदार औसत से 2048 रन बनाए। विराट कोहली ने इस दौरान 8 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े हैं। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में भी अपने दमदार लय को जारी रखा और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर रहे। विराट कोहली के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी साल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 35 मुकाबलों में 613 रन बनाए, वहीं गेंद से उन्होंने 66 विकेट झटके। वह साल 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं।

हेड-कमिंस के लिए शानदार रहा साल 2023

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड और कप्तान पेट कमिंस के लिए साल 2023 काफी कमाल का रहा। दोनों खिलाड़ियों ने साल 2023 में खेले गए दोनों आईसीसी के खिताब को जीता। दोनों टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। WTC फाइनल और वर्ल्ड कप फाइनल दोनों मैच में ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इन दोनों ट्रॉफी को पेट कमिंस की कप्तानी में जीता। यही कारण है कि आईसीसी ने इन दोनों खिलाड़ियों के नाम को इस लिस्ट में शामिल किया है।

सूर्यकुमार यादव को ICC पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित

स्काई को आईसीसी पुरुष टी20ई क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया है!
सूर्यकुमार यादव T20I में नंबर एक बल्लेबाज हैं. भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा है. सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सूर्यकुमार ने 17 पारियों में 48.86 की औसत और 155.95 की स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version