Home Home India has confirmed its seat in WTC, अब इन 2 टीमों में...

India has confirmed its seat in WTC, अब इन 2 टीमों में से किसी से होगा फाइनल

0
India has confirmed its seat in WTC, अब इन 2 टीमों में से किसी से होगा फाइनल

India has confirmed its seat in WTC, अब इन 2 टीमों में से किसी से होगा फाइनल

India has confirmed its seat in WTC : टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। भले ही वह एक बार भी खिताब जीतने में नाकाम रही हो, मगर उन्होंने दो लगातार बाद डब्ल्यूटीसी (WTC) के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। पहली बार उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली।

India has confirmed its seat in WTC : वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें चैंपियन बनने से महरूम कर दिया। टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब है। उनके अलावा जो टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी, उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

India has confirmed its seat in WTC : भारतीय टीम पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर आ रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में उन्होंने मेहमान टीम को 4-1 से करारी शिकस्त दे दी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका पर नजर डालें तो टीम इंडिया इस समय शीर्ष पर काबिज है।

India has confirmed its seat in WTC, अब इन 2 टीमों में से किसी से होगा फाइनल
India has confirmed its seat in WTC, अब इन 2 टीमों में से किसी से होगा फाइनल

India has confirmed its seat in  : उनके अब 9 मैचों में 6 जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 74 प्वॉइंट हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। कंगारू टीम अब डब्ल्यूटीसी (WTC) प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।

WTC फाइनल में टीम इंडिया का पहुंचना तय

India has confirmed its seat in WTC : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास एक बार फिर इतिहास रचने का मौका हैं। उन्होंने अब तक दो बार हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में लगातार दो बार जगह बनाई है।

India has confirmed its seat in WTC : वहीं 2025 में होने वाले डब्ल्यूटीसी (WTC) के फाइनल में वह एक बार फिर क्वालिफाई कर सकती है। दरअसल इस चक्र में अब उन्हें 10 मुकाबले खेलने हैं। इसमें से अगर 5 टेस्ट वह जीत लेती है, तो खिताबी मुकाबले में तीसरी बार जगह बना लेगी। ऐसे में देखना है वह इस बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है या नहीं।

इन टीमों के साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

India has confirmed its seat in WTC : भारतीय टीम अब अगली टेस्ट सीरीज़ बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। सितंबर-अक्टूबर में इसका आयोजन किया जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

India has confirmed its seat in WTC : कीवी टीम अक्टूबर में भारत दौरे पर आएगी। ये दोनों घरेलू टेस्ट सीरीज खत्म होते ही साल के आखिर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी।

The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health

ये हो सकती है दूसरी फाइनलिस्ट टीम

India has confirmed its seat in WTC : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर मौजूद है। वहीं उनके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। इस टीम ने 12 मुकाबलों में से 8 मैच जीते हैं। वहीं तीन हार और एक ड्रॉ सहित उनके अब 90 अंक हैं। उनकी जीत का प्रतिशत 62.50 है।

India has confirmed its seat in WTC : तीसरे पायदान पर इस समय न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। उनके अब 6 मुकाबलों में से तीन जीत और तीन हार सहित कुल 36 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में से एक टीम भारत के बाद दूसरी फाइनलिस्ट हो सकती है।

ALSO READ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version