Home Home Honor Choice Smartwatch, 15 फरवरी को हुआ Launch, With Best Features धमाल...

Honor Choice Smartwatch, 15 फरवरी को हुआ Launch, With Best Features धमाल मचाने को है तैयार

0
Honor Choice Smartwatch, 15 फरवरी को हुआ Launch, With Best Features धमाल मचाने को है तैयार

Honor Choice Smartwatch, 15 फरवरी को हुआ Launch, With Best Features धमाल मचाने को है तैयार

Honor Choice Smartwatch Price in India: जैसा की आप सब जानते होंगे हॉनर एक चीनी गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, फ़िलहाल कम्पनी 15 फरवरी को एक तगड़ा स्मार्टवाच लांच करने जा रहा है जिसका नाम Honor Choice Smartwatch है, इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ गये है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है की यह वाच आपके हर दिन 7 घंटो के नीद की निगरानी के साथ 12 दिनों का बैटरी लाइफ देगा, आज हम इस लेख में Honor Choice Smartwatch Price in India और स्पेक्स के बारे में बात करेंगे.

Honor Choice Smartwatch, 15 फरवरी को हुआ Launch, With Best Features धमाल मचाने को है तैयार
Honor Choice Smartwatch, 15 फरवरी को हुआ Launch, With Best Features धमाल मचाने को है तैयार

Honor Choice Smartwatch Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो यह स्मार्टवाच भी अन्य वाचेस की तरह स्वास्थ और फिटनेस ट्रैकर जैसे फीचर से भरपुर होगा, जिसमे हार्ट रेट, ब्लड और ऑक्सीजन मोनिटर शामिल है, बताया जा रहा है की यह वाच दो कलर आप्शन में साथ आएगा जो ब्लैक और वाइट होंगे, इस स्मार्टवाच में GPS, 300 mAh बैटरी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इनबिल्ट जीएनएसएस होने की जनकारी दी गयी है, आइये देखे इसका पूरा स्पेसिफिकेशन डिटेल में.

Category Specification
Brand = Honor
Model Name = Choice Haylou
Shape = Rectangle
Display Type = Color AMOLED
Touch = Yes

Size = 1.95 inches
Resolution = 410 x 502 pixels
PPI = 332 ppi
Features = 550 nits brightness, 100% NTSC Color Gamut
Bluetooth = Yes, 5.3
Bluetooth Calling = Yes

GPS = Yes
Extra Features = AI Voice Assistant, Multiple Sports Modes, Ideal for Men & Women
Compatible OS = Android, iOS
Battery Capacity = 300 mAh

Removable Battery = Non-Removable Battery
Battery Backup = 12 days
Water Resistant = Yes

Water Resistant Depth = 50 m
Water Resistant Certificate = 5ATM
Dust Proof = Yes

Meters and sensors Pedometer, Heart Rate Monitor, SpO2 (Blood Oxygen) Monitor, Calorie Count, Step Count, Sleep Monitor
Extra Features Alarm Clock, Stopwatch, Timer, Reminder

Honor Choice Smartwatch Display

Smartwatch में 1.95 इंच का कलर AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 410 x 502px रेजोल्यूशन और 332ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसका डिस्प्ले Rectangle शेप के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 550 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जायेगा.

Honor Choice Smartwatch Battery

Honor के इस स्मार्टवाच में 300mAh का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जायेगा, जो की 12 दिनों का बैटरी लाइफ देगा, साथ ही इसके साथ एक USB Type-C मॉडल चार्जर भी मिल जायेगा.

Honor Choice Smartwatch Special Features

Meters and Sensors: बात करें इसके मीटर और सेंसर की तो इसमें पैडोमीटर, हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मोनिटर, कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट और स्लीप मोनिटर जैसे स्वाथ्य सम्बंधित फीचर्स मिलेंगे.
Fitness Modes: इसमें AI वौइस् असिस्टेंट और मल्टीप्ल स्पोर्ट्स मोड मिल जायेंगे जो की आदमी और औरत दोनों के लिए है.

ALSO READ : सोनी का इतने खुबियो वाला कैमरा, देख के लेने का मन ललचाएगा

Protection: यह स्मार्टवाच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है, जिसे 50m की गहराई तक कोई दिक्कत नहीं आने वाली , साथ ही यह डस्ट प्रूफ भी है.

Extra Features: इसमें अलार्म क्लॉक, स्टॉपवाच, टाइमर और रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिल जायेंगे.

Honor Choice Smartwatch Price in India

फ़िलहाल Price के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix का दावा है की इस स्मार्टवाच की कीमत ₹9,999 से शुरू हो जाएगी.

अगर आपको Honor Choice Smartwatch Price in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

ALSO READ: 6GB रैम और 6000 mAh बैटरी के साथ Samsung का नया स्मार्टफ़ोन तहलका मचाने को तैयार
ALSO READ: The Advantages Of A High-Fiber Breakfast and Recipes That Pack 6 Grams Or More

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version