Home Home सोनी का इतने खुबियो वाला कैमरा, देख के लेने का मन ललचाएगा

सोनी का इतने खुबियो वाला कैमरा, देख के लेने का मन ललचाएगा

0
सोनी का इतने खुबियो वाला कैमरा, देख के लेने का मन ललचाएगा

सोनी का इतने खुबियो वाला कैमरा, देख के लेने का मन ललचाएगा

Sony Cinematic Beast Camera in Budget: जो सिनेमा बनाने के लिए कैमरा का प्रयोग किया जाता है, वह बहुत ज्यादा भारी और महंगा होता है। यह इतना महंगा होता है कि अच्छे-अच्छे एक्टर्स और सेलिब्रिटी भी नहीं खरीद पाते हैं, बल्कि वे ऐसे कैमरे को केवल भाड़े पर ही लेते हैं जिनके पर दिन का चार्ज 1 से 5 लख रुपए तक होती है, इस चार्ज से आप समझ सकते हैं कि कैमरे की कीमत कितनी होगी।

Sony Cinematic Beast Camera in Budget

अब मार्केट में बहुत ज्यादा भीड़ होने और टेक्नोलॉजी में बहुत बदलाव होने के कारण, एक छोटे से कैमरे में भी बहुत सारे फंक्शन मिलते हैं, जिनमें सिनेमैटिक भी एक हिस्सा है। अब जो कंपनियाँ कैमरे बना रही हैं, उनमें ज्यादातर सिनेमैटिक सूट के लिए बनती हैं, क्योंकि लोगों को सिनेमैटिक चीजें पसंद होती हैं।

सोनी का इतने खुबियो वाला कैमरा, देख के लेने का मन ललचाएगा
सोनी का इतने खुबियो वाला कैमरा, देख के लेने का मन ललचाएगा

Related Post: 8 GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Moto का यह स्मार्टफ़ोन हुआ 4000 सस्ता

Sony Cinematic Beast Camera in Budget: अगर आपको भी कुछ ऐसा ही सिनेमैटिक साइंस कैप्चर करने वाला कैमरा चाहिए बजट में, तो मैं आपको सोनी का एक ऐसा Sony Cinematic Beast Camera in Budget बताऊंगा जिसको खरीदने के बाद आप सिनेमैटिक शॉर्ट्स बना सकते हैं। हां, एक बात और, आप बिल्कुल सिनेमा की तरह नहीं बना पाएंगे, लेकिन आप उसमें थोड़ा बहुत एडिट करके सिनेमैटिक सीनस कैप्चर कर पाओगे।

Sony Alpha 6700 (APS-C)

Sony Alpha 6700 (APS-C): यह जो कैमरा है, वह पब्लिक के बहुत ज्यादा डिमांड पर बनाया गया है, क्योंकि क्रिएटर्स लेस बजट में एक सिनेमैटिक कैमरा की बहुत ज्यादा मांग हो रही थी, और अभी भी हो रही है, और आगे बहुत दिनों तक होगी, क्योंकि आपको इतने कम प्राइस में इतने सारे फंक्शंस के साथ एक सिनेमैटिक कैमरा नहीं मिलेगा, और ज्यादातर कंपनियाँ इसे बनाती भी नहीं हैं।

Sony Alpha 6700 (APS-C) SpecifIcations

Sony Alpha 6700 (APS-C) SpecifIcations: हम आपको बता दें कि यह नेक्स्ट जनरेशन क्रिएटिविटी करने वाला कैमरा है, जिसका मॉडल है α6700, जो कि आपकी वीडियो को एक 4K में रिकॉर्ड करता है। हम आपको बता दें कि यह फोटोग्राफर्स के लिए भी एक बेस्ट चॉइस हो सकता है, क्योंकि आप इसमें 24 मेगापिक्सल सेंसर से फोटो खींच पाएंगे, जिसमें ए बेस्ट सब्जेक्ट रिकॉग्निशन को भी इंस्टॉल किया गया है, जिसमें बिना फोकस किये ऑटोमेटिक सब्जेक्ट को फोकस कर लेता है। हारिश बात कभी ध्यान में रखना है कि यह एक मिररलेस कैमरा है।

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि यह आपको बहुत ज्यादा बड़ा लगेगा और चलाने में दिक्कत होगी, बल्कि कंपनी ने इस कैमरे को सिंपल हैंडलिंग और फ्रेंडली फंक्शंस को प्रोवाइड किया है, जिसकी वजह से अगर आप नए हैं, तो भी आप आसानी से इसे प्रयोग कर पाएंगे। इस कैमरे की फोटो रेजोल्यूशन की बात की जाए, तो इसमें आप 26 मेगापिक्सल तक मैक्सिमम कैप्चर कर पाएंगे, जिसमें आपको फोटो सेंसर साइज के तौर पर APS-C जिसमें मैक्सिमम शटर स्पीड 1/8000 Seconds मिलता है और मिनिमम शटर स्पीड 30 सेकेंड्स मिलता है।

Related Post: 6GB रैम और 6000 mAh बैटरी के साथ Samsung का नया स्मार्टफ़ोन तहलका मचाने को तैयार

Attribute Details
Brand Sony
Model Name = Sony Alpha 6700
Maximum Webcam Image Resolution = 26 MP
Photo Sensor Size = APS-C
Maximum Shutter Speed = 1/8000 Seconds
Minimum Shutter Speed = 30 Seconds
Form Factor Mirrorless
Effective Still Resolution = 26 MP
Special Feature Face Detection
Optical Zoom 1
Sensor 26.0MP APS-C format Exmor R back-illuminated CMOS sensor
Processor = BIONZ XR processing power
AI Processor Dedicated AI Processor
Video Recording 4K/60p 6K oversampled 4:2:2 10-bit recording with Long GOP or All Intra formats, High frame rate 4K 120p recording

  Read Also : 13 Indications of Overtraining
Sony Alpha 6700 (APS-C) Price

इस कैमरे की प्राइसिंग की बात की जाए, तो यह आपको सोनी के ऑफिशल साइट पर Rs. 136,990 रुपए में मिलेगा, और अमेजॉन पर भी आप इसको इसी की आसपास खरीद सकते हैं, लेकिन अभी फिलहाल अमेजॉन पर यह अनअवेलेबल है, तो आप सोनी के ऑफिशल साइट से ही मंगवाएं।

Related Post: Best Travel Gadgets Under 100 Rs:सिर्फ 100 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार ट्रैवल गैजेट्स! लूट लो भाई

Related Post:खुबसूरत डिजाईन के साथ गेमर्स की पहली पसंद Realme का ये स्मार्टफ़ोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version