TVS Ronin Price in India : Best Features के साथ 1.75 लाख रुपए में धमाल मचा रही है TVS की Sport Look Bike
TVS Ronin price in India : भारतीय बाजार की एक और सबसे शानदार मोटरसाइकिल जिसका नाम टीवीएस रोनिन है. यह मोटरसाइकिल टीवीएस की तरफ से आती है. और यह भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और 7 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और उसके साथी इसमें एक 225 सीसी का रीडिंग इंजन मिलता है जो की 40 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के दे देता है. टीवीएस की तरफ से आने वाली यह एक और बेहतरीन मोटरसाइकिल है जो की चैनल एबीएस और डुएल चैनल एब्स दोनों के साथ उपलब्ध है. आगे इस मोटरसाइकिल की ओर जानकारी दी गई है.

TVS Ronin On road price
TVS Ronin price in India : टीवीएस की इस शानदार मोटरसाइकिल के कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के साथ उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,76,774 लाख रुपया है. और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,85,269 लाख रुपया है. और इस मोटरसाइकिल के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1,99,602 लाख रुपया है. और उसके साथी इस शानदार मोटरसाइकिल का वजन 159 किलोमीटर है.
TVS Ronin Feature list
TVS Ronin price in India : टीवीएस रनिंग के फीचर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में बेहद से फीचर दिए जाते हैं जैसे कि एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,कॉल अलर्टसिस्टम,मैसेज अलर्ट,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर , ट्रिप मीटर, टेकोमीटर,समय देखने के लिए क्लॉक और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट , टर्न सिंगल लैंप डीआरएल, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी बहुत सी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है.
TVS Ronin Engine
TVS Ronin price in India : टीवीएस रनिंग के इंजन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए इसमें 225 सीसी का सिंगल सिलेंडर का बलवा का इंजन दिया जाता हैका. और यह इंजन 20.4 PS साथ में 7750 rpm की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता है. और उसके साथ ही 19.93 Nm शक्ति के साथ 3750 rpm की मैक्स टॉर्क पावर यह इंजन जनरेट करके देता है. और इस मोटरसाइकिल में 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है जो की 42 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल कर के देती है.
TVS Ronin Suspension and brake
TVS Ronin price in India : टीवीएस की इस मोटरसाइकिल के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर 31 mm के USD सस्पेंशन दिए जाते हैं और पीछे की तरफ 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाते हैं और इसके बेहतरीन ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें डुएल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
ALSO READ : High-protein lunch benefits : 13 lunch recipes, 20+ grams excellent protein per serving
TVS Ronin Rivals
TVS Ronin price in India : टीवीएस रोनिन का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी मोटरसाइकिल से नहीं होता है लेकिन इसके कुछ राइवल्स है जैसे की केटीएम ड्यूक, यामाहा एमटी जैसी मोटरसाइकिल से इसका मुकाबला होता है.
ALSO READ