Home Home National Youth Day 2024: यूथ को इंस्पायर करती हैं ये 5 बॉलीवुड...

National Youth Day 2024: यूथ को इंस्पायर करती हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में

0

National Youth Day 2024: यूथ को इंस्पायर करती हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में

प्रति वर्ष 12 जनवरी को युवा दिवस होता है। इसी दिन आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती भी होती है, जिसे ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में अपने विचारों के लिए याद किए जाते रहे हैं। जैसे स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, ऐसे ही कई बॉलीवुड की फिल्में हैं, जो युवाओं को आगे बढ़ने की सीख देती हैं। तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे

12वीं फेल
12वीं फेल

12वीं फेल

विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ इस वक्त हर एक की पहली पसंद बनी हुई है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मनोज शर्मा का रोल निभाने वाले विक्रांत मैसी अपनी मेहनत और लगन से यूपीएससी के एग्जाम को क्रैक करते हैं.
निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ हर उस युवा के लिए प्रेरणा की तरह है, जो गरीबी के चक्र को तोड़ने के लिए संघर्ष कर रहा है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक गरीब परिवार का बेटा किस तरह संघर्षों के बाद आईपीएस अफसर बनता है। यह युवाओं के धैर्य और श्रम की एक सच्ची कहानी है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ फिल्म भी युवाओं पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर, कल्कि और कटरीना कैफ नजर आए थे। फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ हमें बिना किसी पछतावे के पूरी जिंदगी जीने का सबसे महत्वपूर्ण संदेश देती है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबर्दस्त सफलता हासिल की थी

जाने तू या जाने ना
  • जाने तू या जाने ना

    अभिनेता प्रतीक बब्बर की डेब्यू फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ युवाओं पर केंद्रित फिल्म है। इस फिल्म में प्रतीक के अलावा जेनेलिया डिसूजा और इमरान खान मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म की कहानी मार्डन लव, दोस्ती पर आधारित है। यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। ‘जाने तू या जाने ना’ फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

3 इडियट्स

3 इडियट्स

आमिर खान,आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म ‘3 इडियट्स‘ को कैसे भूल सकते हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ये तीनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं. फैमिली का प्रेशनर और समाज के प्रेशर को झेलने के बाद भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए बल्कि अपने सपनों को पूरा करना चाहिए. यही इस फिल्म का मैसेज है. फिल्म में दिखाए गए ट्विस्ट फैंस को खूब पसंद आए थे. कई साल बाद भी ये फिल्म लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं.

छिछोरे
छिछोरे

साल 2019 में आई ‘छिछोरे’ फिल्म यूथ को मोटीवेट करने के लिए बेस्ट है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि अगर आप हार भी गए है तो किस तरह से लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा श्रद्धा कपूर और कई सितारे थे.वर्ष 2019 में आई दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे‘ युवाओं पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी युवाओं को हार के बाद भी जीवन में आगे बढ़ने की सीख देती है। इस फिल्म में सुशांत ऐसे तलाकशुदा पिता के किरदार में नजर आए, जिसका बेटा पढ़ाई के तनाव से गुजर रहा होता है। बेटा जब फेल हो जाता है, तो वह सुसाइड की कोशिश करता है। तब बतौर पिता सुशांत अपने बेटे को बताते हैं कि कॉलेज लाइफ में कैसे वे पीछे थे, लेकिन जीने का हौसला उन्होंने नहीं छोड़ा और बाद में टॉपर बने। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ‘छिछोरे’ का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था।

रंग दे बसंती
रंग दे बसंती

रंग दे बसंती’ आइकॉनिक फिल्म है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे पांच दोस्त मिलकर करप्शन को सामने लाने के लिए क्रांतिकारी रास्ता अपनाते हैं. ये फिल्म शुरुआत से लेकर आखिर तक दमदार है.रंग दे बसंती. ‘रंग दे बसंती’ फिल्म आज भी युवाओं पर आधारित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सभी युवा दोस्तों ने मिलकर सच्चाई को सामने लाने के लिये भगत सिंह और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों वाले रास्ते का रुख किया था। इस फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, कुणाल कपूर और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म वर्ष 2006 में रिलीज हुई थी

तारे जमीन पर
तारे जमीन पर

आमिर खान और दर्शील सफारी की फिल्म ‘तारे जमीन पर‘ बेहतरीन फिल्म है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक युवा टीचर बच्चे की परेशानी को समझता है और उसे सॉल्व करके जिंदगी में आगे बढ़ाता है. इस फिल्म ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version