Kawasaki W 175 नए रंग विकल्प के साथ लॉन्च, खूबसूरती मे बड़े बड़े बाइक भी है Fail
Kawasaki W 175 launch : कावासाकी ने जो नई बाइक पेश की है, उसमें सबसे बड़ी खासियत अलॉय व्हील हैं. इसलिए आपको ट्यूबलेस टायर का एक्सपीरियंस मिलेगा. जापानी कंपनी की सबसे सस्ती बाइक के नए वर्जन W175 Street में आपको ये खूबियां मिलेंगी.
Kawasaki W 175 launch : भारतीय बाजार में कुछ समय से एक बाइक चर्चा में आ रही है जिसका नाम कावासाकी w175 है. यह बाइक तीन वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. यह बाइक 177 सीसी के स्टेटमेंट में आने वाली एक बहुत जानदार बाइक है जो अपने धाकड़लोक के वजह से भारतीय बाजार में फेमस हो रही है.आगे Kawasaki W 175 और जानकारी दी गई है |
Kawasaki W 175 launch : कावासाकी की बाइक खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. जापानी टू-व्हीलर कंपनी ने भारत में एक सस्ता मॉडल लॉन्च किया है. Kawasaki W175 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है और इसके नए वर्जन W175 Street को मार्केट में उतारा गया है. लेटेस्ट मॉड की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से भी कम है. कम कीमत के बावजूद आपको कई नए फीचर्स और अपडेट्स देखने को मिलेंगे.
Kawasaki W 175 launch : नई बाइक में कावासाकी ने जो बदलाव किया है उसमें सबसे बड़ा अपडेट इसके पहिये हैं. कंपनी ने W175 Street में अलॉय व्हील दिए हैं, और इसलिए इसमें ट्यूबलेस टायर का फायदा मिलेगा. इसके जवाब में W175 मोटरसाइकिल वायर स्पोक पहियों और ट्यूब टायर के साथ आती है.
हालांकि, दोनों बाइक के साइज में कोई बदलाव नहीं है. दोनों मोटरसाइकिल में 0/100-17 फ्रंट और 100/90-17 रियर साइज के टायर मिलेंगे.
Kawasaki W 175 price in india
Kawasaki W 175 launch : अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसके ईबोनी वेरिएंट की कीमत 1,43,827 ऑन रोड दिल्ली कीमत है. और यह बाइक दो और वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिनकी कीमत लगभग 1,58,128 रुपए तक जाती है. कावासाकी कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक लाजवाब बाइक के साथ यह एक राइडिंग बाइक है, जो कि अपने शानदार लुक और स्पीड से सभी व्यक्तियों को अपना दीवाना बनाती आ रही है. यह बाइक 177cc के इंजन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है |
Kawasaki W 175 feature list
Kawasaki W 175 launch : इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से फीचर दिए जाते हैं जैसे की इसकी डिस्प्ले में सिंगल चैनल, डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर, टेक्नो मीटर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं. इस बाइक में सिंगल सीट देखने मिलती है. सेफ्टी फीचर में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम इस बाइक में दिया जाता है.
Kawasaki W 175 सुविधा विशेषता
इंस्ट्रूमेंट कंसोल – एनालॉग और डिजिटल
स्पीडोमीटर – एनालॉग
टेकोमीटर – डिजिटल
सीट प्रकार – एकल
पैसेंजर फुटरेस्ट – हाँ
सुरक्षा और सुविधा
स्पीडोमीटर – एनालॉग
टेकोमीटर – डिजिटल
ईंधन गेज – डिजिटल
पास स्विच – हाँ
पैसेंजर फुटरेस्ट – हाँ
Kawasaki W 175 Engine
Kawasaki W 175 launch : इस शानदार बाइक को पावर देने के लिए इसमें टंकी के नीचे 177 ccbs 6-2.0 Air-cooled, 4-stroke Single Cylinder इंजन दिया जाता है. जो कि इस इंजन को 13 PS के साथ torque of 13.2 Nm की पावर निकाल करके देता है. यह एक शानदार इंजन है. इस बाइक का कुल वजन 135 किलो का है |
ALSO READ : BYD Dolphin , Best Features के साथ 14 लाख रुपए में धमाल मचाने आ रहा है BYD कंपनी की EV
Kawasaki W 175 Suspension
Kawasaki W 175 launch : कावासाकी की तरफ से आने वाली शानदार बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें सामने की ओर 130 mm टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलता है और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक ड्यूल रेटिंग स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है |
Kawasaki W 175 Rivals
Kawasaki W 175 launch : Kawasaki w175 का मुकाबला भारतीय बाजार में Royal Enfield Hunter 350 और Enfield Hunter 350 जैसी बाइक से होता है |