Honda CB500X: लांच होने को तैयार होंडा की यह Powerful बाइक, गजब के फीचर बस लूट लोबस लूट लो
Honda CB500X launch date : भारतीय बाजार मेंहोंडा की तरफ से एक और बेहतरीन बाइक लांच होने वाली है इस बाइक का नाम होंडा सीबी CB500X है. होंडा कंपनी अपना दबदबा भारतीय मार्केट में काफी सालों से बनता है. इस बार उन्होंने यह एक एडवेंचर और रेसिंग बाइक के रूप में यह बाइक भारतीय बाजार में जल्द ही लाने का फैसला किया है.
Honda CB500X का डिजाइन काफी आकर्षक है.बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग, 181 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है और यह पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन से चलती है यह बाइक टेस्टिंग के समय देखी गई है. आगे Honda CB500X इस बाइक की ओर जानकारीदी गई है |
Honda CB500X ट्विन इंजन के साथ एक एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है जिसे होंडा की बिग विंग और बिग विंग टॉपलाइन डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से भारत में लॉन्च किया गया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने CB500X को भारत के बाजार में पेश कर दिया है. इस बाइक की HondaBig Wing डीलरशिप में बुकिंग शुरू हो चुकी है. Honda CB500X को दो रंगों, ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक में पेश किया गया है और इसकी कीमत 3 6,87,386 (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) रखी गई है.
Honda CB500X launch date
अगर इस बाइक के लॉन्च की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक को 2024 फरवरी के महीने में लॉन्च किया जाएगा |
Honda CB500X price
इस बाइक के कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में लगभग 6,90,000 से लेकर 7,20,000 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है |
Honda CB500X Feature list
इस बाइक के सुविधा में देखा जाए तो यह एक फीचर से भारी बाइक हो सकती है. इसमें बेहद से फीचर देखने मिल सकते हैं. जैसे की फुली डिजिटल डिस्पले के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल टेकोमीटर,डिजिटल ट्रिमीटर,समय देखने के लिए क्लॉक,मोबाइल फोन चार्जिंग स्लॉट,मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,स्टॉप इमरजेंसी सिग्नल, होंडा सिक्योरिटी सिस्टम, जैसे बहुत सेफीचर इसमें देखने मिल सकते हैं |
Feature Specification
Speedometer – Digital
Tachometer – Digital
Tripmeter – Digital
Odometer – Digital
Emergency Stop Signal – Yes
Honda Ignition Security System – Yes
Gear Position Indicator – Yes
Hazard Lights – Yes
Engine Temperature Indicator – Yes
Seat Type – Single
Body Graphics – Yes
Clock – Digital
Passenger Footrest – Yes
Pass Switch – Yes
Adjustable Windscreen – Yes
Display – Yes
बाइक के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इसमें 499 सीसी का फोर स्ट्रोक का SI इंजन के साथ पैरेलल ट्विन इंजन के साथ देखने मिलने वाला है. और यह इंजन इसको मैक्स 47bhp पर 8,500rpm के साथ और पिक टॉर्क 43Nm पर 6,500rpm की पिक टॉक जनरेट करके देता है. और इस यह एक राइडिंग बाइक होने के साथ इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने मिल सकते हैं |
ALSO READ : BYD Dolphin , Best Features के साथ 14 लाख रुपए में धमाल मचाने आ रहा है BYD कंपनी की EV
Honda CB500X Suspension
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ होंडा फ्री लिंक मनो शौक सस्पेंशन देखने मिलने वाला है और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर 310mm का सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240mm का डिस्क ब्रेक के साथ इस जोड़ा जा सकता है |
Honda CB500X Rivals
इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में Suzuki V-Strom 650 XT और Honda XL750 Transalp जैसी बाइक से होने वाला है |
[…] ऑटोमोबाइल […]