Home Home Egg Curry recipe in Hindi : Healthy अंडे कि सब्जी घर पे...

Egg Curry recipe in Hindi : Healthy अंडे कि सब्जी घर पे बनायें 20 मिनट में

0
Egg Curry recipe in Hindi : Healthy अंडे कि सब्जी घर पे बनायें 20 मिनट में बनाएं

Egg Curry recipe in Hindi : Healthy अंडे कि सब्जी घर पे बनायें 20 मिनट में 

Egg curry recipe in Hindi : अंडे की सब्जी एक ऐसी सब्जी है जो कि आप बहुत ही कम समय में बना सकते है अगर आप collage स्टूडेंट है या office जाने वाले लोगो में से है, और आपको देर हो रही है तो तो ऐसे टाइम पे आप बहुत की कम समय में अंडे कि सब्जी बना सकते है | अंडे की सब्जी को आप रोटी, चावल आदि के साथ खा सकते है | इसमें अगर आप चाहे तो ग्रेवी कम या ज्यादा भी कर सकते है | तो चलिए देखते है कि अंडे कि सब्जी कैसे बनाते है? How to make Egg curry recipe in Hindi?

Egg Curry recipe in Hindi : Healthy अंडे कि सब्जी घर पे बनायें 20 मिनट में बनाएं
Egg Curry recipe in Hindi : Healthy अंडे कि सब्जी घर पे बनायें 20 मिनट में बनाएं

Egg Curry Recipe Ingredients:

Egg curry recipe in Hindi

अंडा(Egg): 6
प्याज(Chopped Onion): 2
मिर्च(Green Chili): 4
अदरक पेस्ट(Ginger pest): 1 चम्मच
लहसुन पेस्ट(Garlic pest): 1 चम्मच
टमाटर(Tomato): 2 (मिक्सर में पीस ले)
जीरा(Cumin): 2 चुटकी
खरा गरम मशाला(Garam mashala)
धनिया पत्ता(Coriander leaf):
मिर्च पाउडर(Chili powder):1 चम्मच
हल्दी पाउडर(Turmeric powder):1 चम्मच
धनिया पाउडर(Coriander powder) : 1 चम्मच
गरम मशाला(Garam mashala): 1 चम्मच
नमक(Salt): स्वाद अनुशार
तेल(Oil): 100 ग्राम
मेथी पत्ता(Mint leaf)

Egg Curry recipe in Hindi :  Step-By-Step

Step 1 बनाने कि विधि :

Egg curry recipe in Hindi : सबसे पहले अंडे को उबाल कर उसे छीलकर उसमे बिच से थोड़ा थोड़ा काट ले | ताकि अंडे को तलते टाइम ज्यादा तेल का छिट्टा ना उड़े |अब गैस पे पैन रखे और उसमे तेल डालें | फिर उसमे मिर्च, हल्दी, काली मिर्च और नमक डाल दे |फिर उसमे अंडे को डालकर थोड़ी देर फ्राई कर ले |

Step 2 बनाने कि विधि :

Egg curry recipe in Hindi : अगर आपके पास नॉन स्टिक का पैन नहीं तो आप नॉरमल कढ़ाई या पैन में भी अंडे को बना सकते है | या फिर आप आप यहाँ से नॉन स्टिक का पैन👉 Check here Amazon Prise!! खरीद सकते है |अब एक दूसरी कढ़ाई या पैन में थोड़ा सा तेल डालें और गरम होने के बाद उसमे जीरा और खरा गरम मशाला को डाल दे |फिर उसमे प्याज को डाल दे और उसे भूरा होने तक भुने |

Step 3 बनाने कि विधि :-

Egg curry recipe in Hindi : फिर उसमे अदरक, लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पत्ता डालकर उसे भुने |फिर उसमे टमाटर डाल दे और उसे थोड़ी देर पकाये |और जब टमाटर अच्छे से पक जाये तो उसमे उसमे पानी डालकर ग्रेवी बना ले और उसे 2 मिनट तक पकाये |अब नारियल के बुरादे को मिक्सी जार में ले ले और उसमे थोड़ा सा पानी डालकर उसे पीस ले |फिर उसे ग्रेवी में डाल दे |

Step 4 बनाने कि विधि :-

Egg curry recipe in Hindi : अब उसमे फ्राई किये हुए अंडे को डाल दे, और उसमे थोड़ी देर पकाये |अब उसमे गरम मशाला और धनिया का पत्ता डाल दे, और हमारी एग करी बन कर तैयार है |अब इसे किसी सर्विंग बॉउल में निकाल ले और और इसे गरमा गरम रोटी, नान या चावल के साथ पड़ोसे |

सुझाव:-

Egg curry recipe in Hindi : अंडे को फ्राई करने से पहले उसे थोड़ा सा काट दे ताकि मशाला अंदर तक जाये |
मशाले को मध्यम आंच पे अच्छे से पकाये |नारियल को ग्रेवी में डालने से उसका टेस्ट ही बदल जाता है और आपके खाने में चार चाँद लगता है |Egg curry recipe in Hindi : मुझे विश्वास है कि कि आपको ये रेसिपी पसंद आयी होगी अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते है जो कि मैंने अभी तक नहीं लिखा है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और मैं अपने अगले पोस्ट में उस रेसिपी के बारे में बता दूंगी |

ALSO READ : Bombay-Style Bhel Puri : बॉम्बे स्टाइल Healthy Bhel Puri घर पर बनाएं 20 Minutes में

ALSO READ : Healthy, Restaurant से बढ़िया Kadai Paneer घर पर बनाएं 20 Minutes में

ALSO READ : Stew : स्वादिष्ट केरल की प्रसिद्ध Healthy Vegetable सब्जी घर पे बनायें 20 मिनट में बनाएं

ALSO READ : Restaurant से बढ़िया Healthy Chilli Paneer घर पर बनाएं 20 Minutes में

ALSO READ : होटल जैसा Healthy Rava Upma Recipe, बनाये अब घर पर बनाये 20 मिनिट में

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version