अगर आप लक्षद्वीप जाते हैं और ये 5 स्ट्रीट फूड नहीं खाते हैं, तो बहुत पछताओगे
हमेशा से बेहद कम लाइमलाइट में रहने वाला भारत का एक द्वीप इन दिनों काफी चर्चा में आया हुआ है। जी हां, हम 36 द्वीप समूहों से बने लक्षद्वीप की बात कर रहे हैं। नीले समुद्र की रोशनी से जगमगाते इस द्वीप पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा की। इसी के बाद से इसकी खूबसूरती की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है। आपने इसके ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के बारे में शायद पढ़ा या सुना हो, लेकिन क्या आप यहां के फेमस स्ट्रीट फूड्स के बारे में जानते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ डिशेज के बारे में बताएंगे, जिन्हें यहां चाव से खाया जाता है। ऐसे में आप भी अगर यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नोट कर लीजिए इस सुंदर द्वीप पर एक्सप्लोर किए जाने वाले ये स्ट्रीट फूड्स.Lakshadweep घूमें और नहीं ट्राई किए ये 5 स्ट्रीट फूड्स, तो अधूरा रह जाएगा पूरा मजा!
लक्षद्वीप को लेकर इन दिनों चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने यहां विजिट की। इसके बाद से ही लोग यहां घूमने की डेस्टिनेशन्स के बारे में जानने की कोशिशों में जुटे हैं। इस बीच अगर आपका भी यहां जाने का प्लान है तो हम आपको बताएंगे यहां खाए जाने वाले कुछ फेमस स्ट्रीट फूड्स
किलंजी (Kilanji)
चावल और अंडे की मदद से इसे तैयार किया जाता है। इसे कोकोनट मिल्क, केले और गुड़ से बनी ग्रेवी के साथ खाना पसंद किया जाता है। ये किलंजी आपको आमतौर पर लक्षद्वीप में खास मौकों पर मिल ही जाएगी।