Xiaomi का नया स्मार्टफोन 12GB रैम और 90W के फास्ट चार्जर के साथ मचाएगा धमाल
साल 2023 के अक्टूबर में शाओमी ने अपनी फ्लैगशिप 14 सीरीज लॉन्च की है। इसके तहत 2024 में श्रृंखला का Xiaomi 14 Ultra मॉडल तगड़े फीचर्स के साथ पेश होने की उम्मीद है। बता दें कि बीते दिन ही इस फोन का लॉन्च टाइमलाइन सामने आया था। वहीं, अब डिवाइस का ग्लोबल वैरियंट बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है।
Xiaomi ने बीते साल अप्रैल में चीन में Xiaomi 13 Ultra पेश किया था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन 13 Ultra की तुलना में पहले लॉन्च होगा। कंपनी ने पहले ही इसके लॉन्च को पहले से टीज करना शुरू कर दिया है, जिससे यह सुझाव मिलता है कि यह फरवरी में चीन में लॉन्च हो सकता है। एक चीनी लीकर ने यह भी दावा किया है कि यह अगले महीने में दस्तक देगा। यहां हम आपको Xiaomi 14 Ultra के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi 14 Ultra की खासियतें
टिपस्टर के अनुसार, Leica Summilux लेंस से लैस Xiaomi 14 Ultra को फरवरी के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा f/1.63 से f/4.0 की वैरिएबल अपर्चर रेंज का सपोर्ट करने की उम्मीद है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चला है कि Xiaomi 14 Ultra में प्राइमरी कैमरे के तौर पर 1 इंच सेंसर के साथ LYT-900 50 मेगापिक्सल कैमरा होगा। स्मार्टफोन का 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 120mm तक फोकल लैंथ प्रदान करने की उम्मीद है। क्वाड-कैमरा सिस्टम में 50 मेगापिक्सल IMX8-सीरीज अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।
हालांकि, स्मार्टफोन पर अतिरिक्त कैमरों के बारे में कुछ जानकारी लीक हुई है, लेकिन सटीक जानकारी अभी तक कंफर्म नहीं हुई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Xiaomi 14 Ultra में एक अंडर-डिस्प्ले कैमरे से भी लैस हो सकता है। Xiaomi 14 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और टू-वे सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में 5,180mAh की बैटरी है जो 50W वायरलेस चार्जिंग और 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
डिजाइन के मामले में Xiaomi 14 Ultra ओवरहाल सुधार नहीं हो सकता है। स्मार्टफोन में ब्लू, ऑरेंज और ब्लैक जैसे कलर में आने की उम्मीद है। जहां पहले वाले में ग्लास बैक होगा, वहीं अन्य दो में सिलिकॉन स्किन होने की बात कही जा रही है। ऐसी संभावना है कि Xiaomi 14 Ultra MWC 2024 टेक एग्जीबिशन के दौरान डेब्यू कर सकता है, जो फरवरी के आखिर तक आयोजित किया जाएगा। संभावना है कि Xiaomi Pad 7 सीरीज भी 14 Ultra के साथ लॉन्च हो सकती है।
Xiaomi 14 Ultra Release Date: शाओमी एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने 13 सीरीज को भारत में लांच किया है, इसके सफल लांच के बाद शाओमी अपने 14 सीरीज के तगड़े फ़ोन को मार्केट में उतारने जा रहा है जिसका नाम Xiaomi 14 Ultra है, इसके लांच से पहले ही लीक आ गये है, बताया जा रहा है की इसमें वायरलेस चर्गिन सपोर्ट और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा, आज हम इस लेख में Xiaomi 14 Ultra Release Date और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे.
Xiaomi 14 Ultra Specification
बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन के चिपसेट के साथ 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे जेड ग्रीन, ब्लैक और वाइट कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5180 mAh का बड़ा बैटरी, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है,
Category Specification
General
Operating System Android v14
Fingerprint Sensor Yes, On Screen
Display
Size 6.67 inches
Type AMOLED Dot Screen
Resolution 1440 x 3200 pixels
Pixel Density 515 ppi
Brightness 1800 Nits
Refresh Rate 144Hz
Touch Sampling Rate 560Hz
Display Type Punch Hole
Camera
Rear Camera 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP Quad Camera Setup
Video Recording 8K @ 30 fps
Front Camera 32 MP
Technical
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor 3.3 GHz, Octa Core Processor
Ram 12 GB
Internal Memory 256 GB
Memory Card Slot No
Connectivity
Network 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Bluetooth Yes, v5.3
WiFi Yes
USB Mass storage device, USB charging
Battery
Capacity 5180 mAh
Charger 90W Fast Charger, Wireless Charging
Reverse Charging Yes
Xiaomi 14 Ultra Display
Xiaomi 14 Ultra में 6.67 इंच का बड़ा कलर AMOLED Dot पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1440 x 3200px रेजोल्यूशन और 515ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.
Xiaomi 14 Ultra Battery & Charger
शाओमी के इस फ़ोन में 5180 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिल जायेगा जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 66W का फ़ास्ट चार्ज दिया जाता है, साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.
Xiaomi 14 Ultra Camera
Xiaomi 14 Ultra के रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP का क्वैड कैमरा सेटअप दिया जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, नाईट मोड, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Xiaomi 14 Ultra Ram & Storage
शाओमी के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जायेगा.
Xiaomi 14 Ultra Release Date & Price
फ़िलहाल Xiaomi 14 Ultra Release Date के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारीक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix का दावा है की यह फोन भारत में 22 मार्च 2024 को लांच होगा, और इसकी कीमत ₹74,990 से शुरू हो जाएगी.
अगर आपको Xiaomi 14 Ultra Release Date और स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
यह भी पढ़े: The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health