विवो अपने दमदार लुक और परफॉरमेंस से भरपूर फ़ोनों के वजह से भारत में जानी जाती है, कम्पनी फरवरी 2024 में लेकर आ रहा है एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Vivo V30 5G है, लांच से पहले ही इसके लीक सामने आ गये है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है की इसमें 16GB रैम 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल जायेगा, और इसे मिडरेंज के प्राइस पॉइंट पर लाया जायेगा.

यह अपकमिंग 5G फोन विवो S18 5G का री-ब्रांड हो सकता है? फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा और फोन में सेंटर पोजीशन पंच-होल कट आउट मिलेगा, सेल्फी कैमरा के लिए और अल्ट्रा नैरो बैजल भी मिलेगी।

फोन में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड में दिए जाएंगे। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर वेंट्स, सिम ट्रे सेक्शन और प्राइमरी माइक्रोफोन बॉटम साइड में दिया जाएगा। जो दूसरे वेंट्स है स्पीकर के लिए और सेकेंडरी माइक्रोफोन टॉप साइड में मिलेगा। 

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन के चिपसेट के साथ 2.63 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे ओसियन ब्लू और एलिगेंट ब्लैक कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 108MP मेन कैमरा, 16GB रैम और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे

Vivo V30 5G में 6.73 इंच का बड़ा कलर AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा, साथ ही इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा.

विवो के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 26 मिनट का समय लगेगा.

Vivo V30 5G के रियर में 108 MP + 13 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन, सुपर मून, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 2K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिल जायेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

Vivo V30 5G Release Date के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix का दावा है की यह फ़ोन भारत में 27 सितम्बर 2024 को लांच होगा, और इसकी कीमत ₹33,990 से शुरू हो जाएगी.