IRCTC फिर से एक नयी सुविधा के साथ आया है, जिसमें अब आप ट्रेन में गरमा-गर्म खाना मंगवाने के लिए व्हाट्सएप नंबर के जरिए भी खाना बुक कर सकते हैं। ये सुनकर तो आप भी शायद खुश हो गए होंगे, चलिए आपको थोड़ी और जानकारी देते हैं।

पर अब ट्रेन के अंदर खाना मंगवाना बेहद ही आसान बन चूका हैं, भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स के लिए नयी नयी सुविधा लाती रहती हैं जिससे ट्रेन में सफर करने वालो का सफर अच्छा हो सके। ऐसे ही भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेन पैसेंजर्स के लिए Train Food Through WhatsApp की सुविधा शुरू की हैं। 

इस सुविधा की मदद से आप आसानी से सिर्फ WhatsApp के जरिए ही अपनी ट्रेन सीट पर बैठकर रेलवे Authorised रेस्टॉरेंट से अपने सीट पर ही खाना मंगवा सकते हैं, जिसके लिए आपको अपनी सीट से उठकर कही जाना भी नहीं पड़ेगा। तो चलिए अब हम जानते हैं कि Train Food Through WhatsApp आप कैसे कर सकते हैं। 

Train Food Through WhatsApp ऐसे होगा! अगर आप ट्रेन में अपनी सीट पर बैठकर WhatsApp के जरिये खाना मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे Step by Step समझाकर जानकारी दी हुई हैं।

Train Food Through WhatsApp ऐसे होगा! अगर आप ट्रेन में अपनी सीट पर बैठकर WhatsApp के जरिये खाना मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे Step by Step समझाकर जानकारी दी हुई हैं।

1-सबसे पहले आपको IRCTC eCatering के ऑफिसियल WhatsApp नंबर +91 87500 01323 को अपने फ़ोन में Save करना हैं।

2-अब आपको इस Save किए हुए नंबर पर अपना PNR नंबर को भेज देना हैं। जिसके बाद आपको तुरंत IRCTC की तरफ से एक लिंक आ जाएगी जिसके जरिये आप अपनी सीट पर खाना मंगवा सकते हैं

3-WhatsApp मैसेज पर आये लिंक पर क्लिक करते ही आपको जिस स्टेशन पर खाना चाहिए उसे Select करें और आपको जो भी खाना अपनी सीट पर मंगवाना हैं उसे चुन लें।

4-इसके जब आप अपना Order कर देंगे, तब जिस स्टेशन पर आपको खाना चाहिए उस स्टेशन पर आपकी सीट पर खुद खाना आ जाएगा। आपको इसके लिए कही भी जाना नहीं पड़ेगा।

5-इस तरीके से आप बेहद ही आसानी से Train Food Through WhatsApp अपनी सीट पर ही आर्डर कर सकते हैं।