कहते हैं कि सफलता की कोई उम्र नहीं होती। सक्सेस उम्र देखकर नहीं मिलती। अगर ईमानदारी के मेहनत की गई हो तो सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है।

हरियाणा की रहने वाली 29 साल की कीर्ति जांगड़ा और राजस्थान की रहने वाली 27 साल की नीतू यादव ने पढ़ने-लिखने की उम्र में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।  

कीर्ति और नीतू की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में हुई। दोनों रूम मेट थीं। यहीं से दोनों की पक्की दोस्ती हो गई। हॉस्टल में एक ही कमरे में साथ रहने वाली दोनों सहेलियों ने कुछ अलग करने की ठानी। पढ़ाई के साथ दोनों ने पशुओं को खरीदने-बेचने से जुड़ा एक मोबाइल ऐप तैयार की। 

साल 2019 में एक हैकाथॉन के दौरान उनके ऐप को ज्‍यूरी और ऑडियंस अवार्ड मिला। इसने दोनों का उत्साह और बढ़ा दिया। अगस्त 2019 में कई डेयरी किसानों से बातचीत करने के बाद दोनों ने एनिमल. इन (Animall.in) को बड़ा करने का फैसला किया। 

नीतू और कीर्ति ने बेंगलुरु में एक कमरे से एनमिल ऐप की शुरुआत क। इस ऐप की मदद से लोगों को ऑनलाइन पशु खरीदने-बेचने की सुविधा मिलने लगी।  

नीतू और कीर्ति का आइडिया हिट हो गया। स्‍टार्टअप एनिमल (Animall) की सालाना आय अब 565 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। हर साल एक ऐप की मदद से 4000 करोड़ रुपये के करीब 8.5 लाख पशु खरीदेड -बेचे जा चुके हैं। 

र महीने एनिमल ऐप की मदद से 350 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री होती है। सिकोइया, नेक्‍सस,एसआईजी, ओमनिवोर, बीनेक्‍सट और रॉकेटशिप जैसी कंपनियों ने एनिमल में 150 करोड़ की फंडिंग की है। 

कीर्ति, नीतू दोनों का नाम फोर्ब्स के अंडर 30 एज में सुपर-30 कैटेगरी में शामिल किया गया। फोर्ब्स इंडिया ने उनके ऐप एनिमल के नायाब और बेहतर काम की तारीफ करते हुए दोनों को अंडर-30 एज में सुपर-30 की लिस्ट में शामिल किया।