Soya Chaap Recipe उत्तर भारत की लोकप्रिय डिश में से एक है सोया चाप रेसिपी प्रोटीन से भरपूर होने के साथ साथ यह स्वाद में भी लाजबाव होती है इस रेसिपी को आप बहुत आसानी से घर पर बना सकते है यह पूरी तरह से शाकाहारी डिश है इस रेसिपी को आप सुबह के लंच डिनर किसी भी समय आसानी से बना सकते है इसके अलावा Soya Chaap Recipe को आप अपने शादी व पार्टी के मेन्यू में भी रख सकते है
Soya Chaap Recipe Step Step 1: सोया चाप को फ्राई करें Step 2: मसालें मिक्स करें Step 3: कढ़ाई तैयार करें Step 4: ग्रेवी को मिक्सर में पीसे Step 5: सोया चाप मसाला को पूरा करें
Soya Chaap Recipe Ingredients: सोया चाप स्टिक – 10-12 साबुत जीरा – 1 टी स्पून जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून दही – 1/2 कप टमाटर – 4 प्याज – 2 तेजपत्ता – 1 लौंग – 4-5 मक्खन – 1 टी स्पून तेल – जरुरत अनुसार अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून गरम मसाला – 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर – 1 टी स्पून कसूरी मेथी – 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून हल्दी – 1 टी स्पून दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा इलायची – 2 नमक – स्वादानुसार
Step 1: सोया चाप को फ्राई करें सबसे पहले आपको 8 से 9 सोया चाप लेते हुए उनके तीन तीन टुकड़े कर लेना है, अब इन्हें गर्म तेल में फ्राई करें इन्हे धीमी आंच पर ही फ्राई करना है अब इसमें 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च व कटी हुई 1 हरी मिर्च डाल दें व फ्राई करें, हल्के सुनहरे रंग के हो जाने के बाद इन्हें एक बॉउल में निकाल लें
Step 2: मसालें मिक्स करें अब इन फ्राई सोया चाप में 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च, आधी चम्मच नमक व आधी चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट व 3 से 4 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिला दें अब इसमें आधी चम्मच चाट मसाला डाल दें व सभी को अच्छी तरह मिला दें, अब इन्हे साइड में रख दें।
Step 3: कढ़ाई तैयार करें अब एक कढ़ाई में 2 से 3 चम्मच तेल डालकर गर्म करें अब इसमें 1 तेज पत्ता, 1 मोटी इलाइची, 4 लौंग, व् 1 दाल चीनी डालकर 2 मिनिट तक भूने, अब इसमें 1 छोटी चम्मच जीरा व बारीक कटा हुआ 1 प्याज डाल दें अब इसमें 1 चम्मच बटर डाल दें, व अच्छी तरह मिक्स करें अब इसमें 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें, 5 मिनिट तक सभी को धीमी आंच पर भूने
Step 3: कढ़ाई तैयार करें अब एक कढ़ाई में 2 से 3 चम्मच तेल डालकर गर्म करें अब इसमें 1 तेज पत्ता, 1 मोटी इलाइची, 4 लौंग, व् 1 दाल चीनी डालकर 2 मिनिट तक भूने, अब इसमें 1 छोटी चम्मच जीरा व बारीक कटा हुआ 1 प्याज डाल दें अब इसमें 1 चम्मच बटर डाल दें, व अच्छी तरह मिक्स करें अब इसमें 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें, 5 मिनिट तक सभी को धीमी आंच पर भूने.अब इसमें 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च, 1 चम्मच धनिया पाउडर डालकर सभी को मिक्स कर लें, अब इसमें 2 बारीक कटे हुए टमाटर व स्वादानुसार नमक डाल दें, धीमी आंच पर 20 मिनिट तक पकाएं
Step 4: ग्रेवी को मिक्सर में पीसे अब इस तैयार ग्रेवी को मिक्सर में दाल कर अच्छी तरह पीस लें, अब एक कढ़ाई में तेल डालकर मसाले दार सोया चाप को हल्की आंच पर 3 से 4 मिनिट तक दोनों साइड से फ्राई कर लें।
Step 5: सोया चाप मसाला को पूरा करें अब एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल डालें, 1 से 2 हरी मिर्च डाल दें, इसके बाद पिसी हुई करी इसमें डाल दें, 1 कप पानी डालें व अच्छी तरह उबाल आने तक पकाएं अब इसमें ऊपर एक 1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी पाउडर डाल दें व नमक टेस्ट करते हुए नमक डाल दें अब इसमें तैयार सोया चाप डालें व अच्छी तरह 10 मिनिट तक पकाएं अब इसके ऊपर 1 चम्मच क्रीम डाल दें व गैस बंद कर दें।