जैसा की आप सब को पता होगा की वनप्लस अपने दमदार लुक और परफॉरमेंस से भरपूर फ़ोनों के वजह से भारत में जानी जाती है, फ़िलहाल कम्पनी एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रहा है जिसका नाम One Plus Nord 5 है, इसके लीक रेंडर्स सामने आ गये है जिसके मुताबिक बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 8GB रैम 5000 mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा
One Plus Nord 5 Specification बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ 3.35 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे ब्लू वोइड, चारकोल इंक और सिल्वर रे जैसे कलर शामिल है, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम, 5000 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे जो निचे टेबल में दीये गये है.
One Plus Nord 5 Display OnePlus Nord 5 में 6.57 इंच का बड़ा फ्लूइड AMOLED पैनल दीया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेज़ोलुसन और 410ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.
One Plus Nord 5 Battery & Charger One Plus Nord 5 के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन मात्र 22 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा.
One Plus Nord 5 Camera OnePlus Nord 5 के रियर में 64 MP + 12 MP + 5 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा जिससे 4K UHD तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
One Plus Nord 5 Ram & Storage वनप्लस के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा.
फ़िलहाल One Plus Nord 5 Launch Date in India के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सूचना नही दी गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix का दावा है की यह फ़ोन भारत में 22 मार्च 2024 को लांच होगा, और इसकी कीमत ₹34,999 से शुरू हो जाएगी.
फ़िलहाल One Plus Nord 5 Launch Date in India के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सूचना नही दी गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix का दावा है की यह फ़ोन भारत में 22 मार्च 2024 को लांच होगा, और इसकी कीमत ₹34,999 से शुरू हो जाएगी.
One Plus Nord 5 Feature Specification General Android v13 In-Display Fingerprint Sensor Display 6.57-inch Fluid AMOLED Screen 1080 x 2400 pixel HDR10+, Support sRGB, Display P3 Corning Gorilla Gla 120 Hz Refresh Rate Punch Hole Display Camera Triple Rear Camera: 64 MP + 12 MP + 5 MP with OIS 4K UHD Video Recording
Front Camera: 32 MP Technical Specifications Mediatek Dimensity 9200 Plus Chipset 3.35 GHz Octa Core Processor 8 GB RAM 128 GB Inbuilt Memory Memory Card Not Supported Connectivity 4G, 5G, VoLTE Bluetooth v5.3, WiFi, NFC USB-C v2.0 Battery 5000 mAh Battery 120W Warp Charging