थिंग लन्दन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है इसके फोंस दुनिया भर में काफी पसंद किये जाते है, फ़िलहाल कम्पनी अपना एक तगड़ा फ़ोन लांच करने के तैयारी में है जिसका नाम Nothing Phone 2a है, इस फ़ोन का डिजाईन और स्पेक्स लीक हो गया है, बताया जा रहा है की इसका डिजाईन Nothing Phone 2 से काफी वपरीत है और यह डाईमेंसिटी 7200 के चिपसेट के साथ आ रहा है,
Nothing Phone 2a का डिजाईन जैसा हम अनुमान लगा रहे थे उससे बिलकुल विपरीत है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट स्मार्टप्रिक्स के रिपोर्ट के अनुसार फ़ोन के रियर में उपरी कोने में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, कम्पनी अपने ट्रांसपेरेंट बेक पैनल डिजाईन को इस फ़ोन में भी बरक़रार रखते हुए नज़र आ रही है.
Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ 2.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे ब्लैक और वाइट कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8GB रैम और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे
Nothing Phone 2a Display इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2412px रेजोल्यूशन और 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमे अधिकतम 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.
Nothing Phone 2a Battery & Charger इस फ़ोन में 4500 mah का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिल जायेगा जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 35W का फ़ास्ट चार्ज दिया जायेगा, साथ ही यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा.
Nothing Phone 2a Camera इस फ़ोन के रियर में 50 MP + 50 MP का ड्यूल कैमरा दिया जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, टच टू फोकस और फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिल जयेंगे, बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड अगले सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 2K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Nothing Phone 2a Ram & Storage Nothing Phone 2a के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.
Nothing Phone 2a Launch Date फ़िलहाल कम्पनी ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया है की यह फ़ोन 5 मार्च 2024 को सुबह 11:30 पे Launch किया जायेगा.