KTM 250 Adventure : Best Features के साथ 2.80 लाख रुपए में धमाल मचाने आ रहा है KTM कंपनी की Royal Bike
यह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 2,83,525 लाख रुपया हैं.
KTM 250 Adventure : भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2,83,525 लाख रुपया हैं.और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत इसके पहले वेरिएंट की जितनी ही है. यह बाइक में फैक्ट्री ब्लू और ऑरेंज कलर के साथ यह उपलब्ध है.
KTM 250 Adventure के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से फीचर दिए जाते हैं जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक,
एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, और सबसे खास चीज एलसीडी दास डिस्प्ले , जैसे बहुत से फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं. जिनका फायदा आप इसको खरीद कर आराम से उठा सकते हैं.
मैक्स टॉक 24 Nm के साथ में 7500 rpm टॉर्क पावर यह जनरेट करके देता है. उसके साथ ही इस बाइक में 14 लीटर की टंकी दी जाती है जो कि इस बाइक को 38 2 मीटर पर लीटर का माइलेज निकाल करके दे देती है.
KTM 250 Adventure : केटीएम 250 एडवेंचर के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें WP APEX USD फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन इसमें दिया जाते हैं और इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है और वह भी डुएल चैनल एब्स के साथ में यह सुविधा दी जाती है.
KTM 250 Adventure Rival KTM 250 Adventure : केटीएम 250 एडवेंचर का मुकाबला भारतीय बाजार मेंसीधी तौर पर किसी भी बाइक से नहीं होता है लेकिन इसके सेगमेंट में कुछ गाड़ियां आती है जैसे की
KTM 250 Adventure Rival V-Strom SX ,Bajaj Dominar 400 , Suzuki V-Strom SX 250 जैसी मोटरसाइकिल से इसका मुकाबला होता है.