Kadai Paneer Recipe पंजाब की लोकप्रिय डिश है परन्तु इसे पूरे भारत में खूब पसंद किया जाता है ज्यादातर कढ़ाई पनीर फंक्शन व पार्टियों की शोभा बढ़ाते हुए खाने के मेन्यू में नजर आती है परन्तु इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप कभी भी अपने घर पर आसानी से बना सकते है।

Kadai Paneer Recipe Step Step 1: कढ़ाई मसाला तैयार करें Step 2: सब्जियां काट लें Step 3: ग्रेवी तैयार करें Step 4: सब्जियों को भून लें

Kadai Paneer Recipe बनाने के लिए उपयोग में आने वाली सामग्री को नीचे लिस्ट किया गया है आप इसी अपनी आवश्यकतानुसार कम ज्यादा कर सकते है। पनीर – 300 ग्राम शिमला मिर्च -150 ग्राम टमाटर – 250 ग्राम जीरा – 1/2 छोटी चम्मच अदरक पेस्ट – 1 छोटी चम्मच हरी मिर्च – 2 काजू – 10-12 तेल – 2-3 टेबल स्पून हींग – 1 छोटी चम्मच हल्दी – 1/3 छोटी चम्मच कसूरी मेथी – 1 टेबल स्पून गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच से कम हरा धनियां – 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ) लाल मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच धनियां पाउडर – 1 छोटी चम्मच नमक – स्वादानुसार

Step 1: कढ़ाई मसाला तैयार करें Kadai Paneer Recipe बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई मसाला तैयार करेंगे जिसमें सबसे पहले 1 कढ़ाई को अच्छी तरह गर्म करें। गैस की फ्लेम को स्लो करें व इसमें 2 कश्मीरी लाल मिर्च, 2 टीस्पून जीरा, 2 टेवल स्पून साबुत धनिया, 2 टीस्पून सौंप, 8 से 10 काली मिर्च डालकर अच्छी तरह खुश्बू आने तक भून लें अब इन्हे निकाल कर ठंडा कर लें व मिक्सर में दरदरा पीस लें।

Step 2: सब्जियां काट लें अब उपस्थित सब्जियां शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर व पनीर को त्रिकोण आकर में काट लें आप इन्हे चौकोर भी काट सकते है प्याज को त्रिकोण काटने के बाद उसकी लेयर को अलग अलग कर लेना है।

Step 3: ग्रेवी तैयार करें कढ़ाई पनीर की ग्रेवी बनाने के लिए एक कढ़ाई में 4 से 5 चम्मच घी डालकर गर्म करें अब इसमें 1 टीस्पून जीरा व बारीक कटी हुई प्याज दाल दें, अब इन्हें हल्के सुनहरे रंग होने तक भूने, अब इसमें 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें, अच्छी तरह भूनें,

Step 4: सब्जियों को भून लें अब एक कढ़ाई में 2 चम्मच घी डालें व कटे हुए टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, गाजर डालकर 1 से 2 मिनिट के लिए भून लें अब इसमें पनीर के कटे हुए टुकड़े डाल दें, व 1 चम्मच नमक डालकर हल्की आंच पर भून लें, इसे 2 से 3 मिनिट तक ही भूनना है

अब तैयार ग्रेवी इसके अंदर डाल दें, ताजा कटरा हुआ हरा धनियां डालें व हल्के हाथो से सभी मिलाएं 1 से 2 मिनिट तक इसे गैस पर चलाये इसके बाद इसमें 1 से 2 चम्मच ताजी क्रीम डाल दें, 1 चम्मच कसूरी मेथी डाल दें व सभी को मिक्स करें अब इसमें ताजा कटा हरा धनिया डाल दें गैस बंद कर दें।