बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो यह स्मार्टवाच भी अन्य वाचेस की तरह स्वास्थ और फिटनेस ट्रैकर जैसे फीचर से भरपुर होगा, जिसमे हार्ट रेट, ब्लड और ऑक्सीजन मोनिटर शामिल है, बताया जा रहा है की यह वाच दो कलर आप्शन में साथ आएगा जो ब्लैक और वाइट होंगे, इस स्मार्टवाच में GPS, 300 mAh बैटरी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इनबिल्ट जीएनएसएस होने की जनकारी दी गयी है
Honor Choice Smartwatch Display Smartwatch में 1.95 इंच का कलर AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 410 x 502px रेजोल्यूशन और 332ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसका डिस्प्ले Rectangle शेप के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 550 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जायेगा.
Honor Choice Smartwatch Battery Honor के इस स्मार्टवाच में 300mAh का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जायेगा, जो की 12 दिनों का बैटरी लाइफ देगा, साथ ही इसके साथ एक USB Type-C मॉडल चार्जर भी मिल जायेगा.
Honor Choice Smartwatch Special Feature Meters and Sensors: बात करें इसके मीटर और सेंसर की तो इसमें पैडोमीटर, हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मोनिटर, कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट और स्लीप मोनिटर जैसे स्वाथ्य सम्बंधित फीचर्स मिलेंगे.
Fitness Modes: इसमें AI वौइस् असिस्टेंट और मल्टीप्ल स्पोर्ट्स मोड मिल जायेंगे जो की आदमी और औरत दोनों के लिए है.
Protection: यह स्मार्टवाच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है, जिसे 50m की गहराई तक कोई दिक्कत नहीं आने वाली , साथ ही यह डस्ट प्रूफ भी है.
Extra Features: इसमें अलार्म क्लॉक, स्टॉपवाच, टाइमर और रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिल जायेंगे.
Honor Choice Smartwatch Price in India फ़िलहाल Price के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix का दावा है की इस स्मार्टवाच की कीमत ₹9,999 से शुरू हो जाएगी.