HomeHomeSimple Dot Launched :  Best Features के साथ 1.3 लाख रुपए में...

Simple Dot Launched :  Best Features के साथ 1.3 लाख रुपए में धमाल मचा रही है Simple Energy की EV Scotty

Simple Dot Launched :  Best Features के साथ 1.3 लाख रुपए में धमाल मचा रही है Simple Energy की EV Scotty

Simple Dot Launched : सिंपल एनर्जी में भारतीय बाजार में अपना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन लॉन्च कर दिया है, जिसकी बैटरी रेंज एक लाख रुपये तक के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। सिंपल डॉट वन लुक और फीचर्स के मामले में काफी अच्छा है और इसका मुकाबला ओला एस1 एक्स जैसे टॉप सेलिंग स्कूटर से है।

Simple Dot Launched : भारतीय बाजार में इस नए साल के मौके पर सिंपल एनर्जी कंपनी ने अपना नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस स्कूटर की कीमत 139999 रुपए एक्स शोरूम कीमत रखी गई है. यह स्कूटर सिंपल वन स्कूटर के वेरिएंट को देखते हुए ही बनाया गया है. और यह स्कूटर भारतीय मार्किट में 1 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ लांच उपलब्घ है. लेकिन इसमें आपको कुछ फंक्शन नहीं दिए जाते हैं. आगे Simple Dot की और जानकारी दी गई है |

Simple Dot One Price Features: बेंगलुरु बेस्ड ईवी कंपनी ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के बाद अब किफायती प्रोडक्ट सिंपल डॉट वन भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 139,999 रुपये है। कंपनी ने इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा 151 किलोमीटर प्रति चार्ज की बैटरी रेंज के साथ ही सिंपल डॉट वन को आकर्षक लुक-डिजाइन, कई खास फीचर्स और अच्छी टॉप स्पीड के साथ लॉन्च किया है, ऐसे में यह आने वाले समय में टॉप सेलिंग ओला एस1एक्स के साथ ही बाकी सारी ईवी टू-व्हीलर कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बनने को तैयार है।

Simple Dot Launched, Simple Dot One :  Best Features के साथ 1.3 लाख रुपए में धमाल मचा रही है Simple Energy की EV Scotty, Simple Dot One Price Features
Simple Dot One स्कूटर ने मचाई तबाही
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Simple Dot Price

Simple Dot Launched : सिंपल डॉट कीमत की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 139999 एक्स शोरूम कीमत मैं लॉन्च किया है. और पहले डॉट वन की कीमत ₹100000 तक रखी गई थी लेकिन अबइसको अपडेट करके नए उसके साथ लांच किया गया है |

यह भी पढ़े: Infinix का ये स्मार्टफ़ोन फीचर्स जानकार उड़ जायेंगे होश

यह भी पढ़े: त्यौहार के दिन घर पर बनाये ये मसालेदार पकोड़े खाते ही हो जायेंगे सब दीवाने

Simple Dot Feature list

Simple Dot Launched : सिंपलडॉट इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से पिक्चर दिए जाते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट,एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,म्यूजिक कंट्रोल, स्पीडोमीटर,ट्रिप मीटर,ओडोमीटर, और इसके खास फीचर में चार रीडिंग मोड एक मोड़, राइड मोड,दास मोड, सोनिक मोड, और सीट के नीचे 35 लीटर का स्टोरेज जैसे बहुत से फीचर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए जाते हैं

Simple Dot One स्कूटर ने मचाई तबाही
Simple Dot One स्कूटर ने मचाई तबाही
Feature Specification
Instrument Console Digital
Bluetooth Connectivity Bluetooth, WiFi
Navigation Yes
Call/SMS Alerts Yes
USB Charging Port Yes
Music Control Yes
Speedometer Digital
Tripmeter Digital
Additional Features of Variant – Riding Mode: Eco
Seat Type Single
Clock Yes
Passenger Footrest Yes

यह भी पढ़े:  The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health

Simple Dot Engine and range

Simple Dot Launched : एक स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें 8.5 Kwh बैटरी के साथ 4500 वाट की मोटर लगाई गई है. और यह स्कूटर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज होता है. और एक बार फुल चार्ज होकर 151 किलोमीटर तक की रेंज तय करता है.

Simple Dot One स्कूटर ने मचाई तबाही
Simple Dot One स्कूटर ने मचाई तबाही
Simple Dot Suspension and brake

Simple Dot Launched : सिंपल डॉर्ट के सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करें तो इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ सिमिट्रिकल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाते हैं. और इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं. जिससेआपकी सेफ्टी बरकरार बनी रहे.

Simple Dot Rivals

इस शानदार स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS iQube, और ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर से होता है.

कब शुरू होगी डिलीवरी?

Simple Dot Launched : ऐसे समय में, जबकि सिंपल एनर्जी ने अपने प्रीमियम प्रोडक्ट सिंपल वन की डिलीवरी भी शुरू नहीं की है, अब डॉट वन के जरिये उसने ग्राहकों को सस्ता विकल्प भी दे दिया है। रेड, ब्लैक, वाइट और ब्लू जैसे 4 आकर्षक कलर ऑप्शन में आए सिंपल डॉट वन की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जो लोग कस्टमाइज्ड स्कूटर चाहते हैं, उनके लिए LightX और BrazenX जैसे विकल्प भी उपलब्ध होंगे। जल्द ही इसकी बेंगलुरु में सबसे पहले और फिर बाद के शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू होगी।

बैटरी-पावर, रेंज और स्पीड

Simple Dot Launched : सिंपल डॉट वन में 3.7 kWh की बैटरी लगी है और इसमें 8.5 kW पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंपल का यह किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सेगमेंट में फास्टेस्ट है। आप इसे महज 2.77 सेकेंड्ल में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं। इसमें ईको, राइड, डैश और सोनिक जैसे 4 राइडिंग मोड मिलते हैं।

खूबियों की भरमार

Simple Dot Launched : सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों की बात करें तो इसमें ऑल एलईडी लाइट्स, 12 इंच के फ्रंट और रियर टायर, सीबीएस, डिस्क ब्रेक्स, 35 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पार्क असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑन-बोर्ड मैप्स और नैविगेशन, बैटरी और रेंज के साथ ही परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग, कॉल और म्यूजिक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन समेत काफी सारी और भी फीचर्स दिए गए हैं। दिखने में भी सिंपल डॉट वन काफी अच्छा है।

यह भी पढ़े:  Realme Note 50 होगा 23 जनवरी को लॉन्च, लांच से पहले स्पेसिफिकेशन और तस्वीरे आये सामने जाने पूरी डिटेल

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

यह भी पढ़े:  The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health

यह भी पढ़े: VIDEO: कोहली का फैन मैदान में घुसा, फिर रोहित शर्मा के करीब जाकर करने लगा ये शर्मनाक हरकत

यह भी पढ़े: Matar Ka Nimona Recipe: सर्दियों में ताजे मटर के साथ बनाये ये स्वादिष्ट मटर निमोना

यह भी पढ़े: Nikki Tamboli Hot Look: निक्की तंबोली ने दिखाया अपना हिप लुक,लोग हुए पागल

यह भी पढ़े: आ गया OnePlus का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन फीचर्स जान के होश उड़ जाएगा

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading