HomeHomeRealme Note 50 होगा 23 जनवरी को लॉन्च, लांच से पहले स्पेसिफिकेशन...

Realme Note 50 होगा 23 जनवरी को लॉन्च, लांच से पहले स्पेसिफिकेशन और तस्वीरे आये सामने जाने पूरी डिटेल

Realme Note 50 होगा 23 जनवरी को लॉन्च, लांच से पहले स्पेसिफिकेशन और तस्वीरे आये सामने जाने पूरी डिटेल

Realme Note 50 Launch Date: रियलमी अपने किफायती और फीचर्स से भरपुर फ़ोनों के वजह से जानी जाती है, कम्पनी रिपब्लिक डे के मौके पर लेकर आ रहा है, एक तगड़ा बजट फ्रेंडली स्मार्टफ़ोन जिसे हर कोई अफ्फोर्ड कर सकता है, इसका नाम Realme Note 50 है, इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है, आज हम Realme Note 50 Launch Date, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में साड़ी जानकारी आपसे साझा करेंगे.

Realme Note 50 Launch Date

Realme Note 50 फिलीपींस में 23 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है। Realme ने X पर नए स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की। कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर कई पोस्टर भी शेयर किए हैं, जिसमें स्मार्टफोन के डिजाइन, उसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। साथ ही, हैंडसेट को एक रिटेलर वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। Realme Note 50 को 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाले 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आने के लिए टीज गया है और यह IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस होगा। Realme Note 50, Realme C51 का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होता है।

Realme Note 50 होगा 23 जनवरी को लॉन्च, लांच से पहले स्पेसिफिकेशन और तस्वीरे आये सामने जाने पूरी डिटेल
Realme Note 50 Specification
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड एक नए Note स्मार्टफोन लाइनअप को आने वाले मंगलवार, 23 जनवरी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाला है। हालांकि, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा पहले ही कर दिया गया है। कंपनी की ओर से Note सीरीज का यह पहला मॉडल फिलीपींस में PHP 3,599 (लगभग 6,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। अघोषित स्मार्टफोन वर्तमान में Shopee पर मिडनाइट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में लिस्टेड है।

बात की जाये इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Unisoc के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे स्पीड ब्लू और स्पीड ब्लैक कलर शामिल होंगे, इसमें 50MP का में कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

Category Specification

General
Operating System = Android v14
Fingerprint Sensor = Yes, On Side
Display
Size = 6.7 inches
Type = OLED Screen
Resolution = 720 x 1600 pixels
Pixel Density = 263 ppi
Brightness = 600 Nits
Refresh Rate = 90Hz
Touch Sampling Rate = 280Hz
Display Type = Water Drop Notch
Camera
Rear Camera = 50 MP + 2 MP Dual Camera Setup
Video Recording = 2K @ 30 fps
Front Camera = 8 MP
Technical
Chipset = Unisoc T612
Processor = Octa Core Processor
Ram = 4 GB + 4 GB Virtual Ram
Internal Memory = 128 GB
Memory Card = Slot No
Connectivity
Network = 4G voLTE , 3G, 2G
Bluetooth = Yes, v5.2
WiFi = Yes, WiFi 5
USB Mass storage device, USB charging
Battery
Capacity = 5000 mAh
Charger = 18W Charger
Reverse Charging = No

Realme Note 50 Display

Realme Note 50 में 6.7 इंच का बड़ा OLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 720 x 1600px रेजोल्यूशन और 263ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आयेगा, इसमें अधिकतम 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Realme Note 50 Specification
Realme Note 50 Specification
Realme Note 50 Battery & Charger

रियलमी के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिल जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में 85 मिनट का समय लगेगा.

Realme Note 50 Camera

Realme Note 50 के रियर में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, इसमें ऑटो ज़ूम, फिल्टर्स, पोर्ट्रेट, पनोरमा, बोकेह, HDR, कंटीन्यूअस शूटिंग, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कैमरा फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Realme Note 50 Ram & Storage

इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.

 

Realme Note 50 Launch Date

फ़िलहाल Realme Note 50 Launch Date के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की नामी वेबसाइट smartprix का दावा है की यह फ़ोन भारत में 23 जनवरी 2024 को लांच होगा.


आपको Realme Note 50 Launch Date के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, न्यूज़ पोर्टल्स के मुताबिक बताया जा रहा है की यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹7,999 से शुरू हो जाएगी.

अगर आपको Realme Note 50 Launch Date और स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading