केवल 10 मिनिट में तैयार करें रेस्टुरेंट स्टाइल स्वादिष्ट मशरुम मसाला
मशरूम के स्वाद से आज कौन वाकिफ नहीं है कई लोगो मशरुम खाना काफी पसंद करते है परन्तु कुछ को मशरुम खाना बिलकुल पसंद नहीं होता, Mushroom Masala Recipe उन रेसिपी में से एक है जिसको टेस्ट करने के बाद वे लोग भी मशरुम के दीवाने हो जायेंगे जिन्हें मशरूम खाना पसंद नहीं है घरों में बनने वाली सब्जियों की जगह आप इस Mushroom Masala Recipe को बना सकते है यह खाने में बेहद चटपटा व स्वादिष्ट होता है मशरुम मसाला ग्रेवी दार करी होती है जिसे आप रोटी, पराठे के साथ खा सकते है
मशरुम का उपयोग पिज़्ज़ा, बर्गर व कई तरह की डिशों में किया जाता है मशरूम पोषक तत्व से भरपूर होता है जिससे ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी होते है मशरुम मसाला रेसिपी में प्याज, टमाटर, व मसालों का उपयोग कर स्वादिष्ट करी बनाई जाती है व मशरूम डालकर इसे सब्जी का रूप दिया जाता है तो चलिए बिना किसी देरी के सीधा चलते है Mushroom Masala Recipe बनाने की ओर…
Mushroom Masala Recipe Ingredients:
Mushroom Masala Recipe बनाने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली सभी समाग्री को नीचे लिस्ट किया गया है आप अपनी आवश्यकतानुसार इसे कम ज्यादा कर सकते है।
मशरुम – 200 ग्राम
जीरा -½ छोटी चम्मच
तेल -2-3 बड़े चम्मच
हल्दी पाउडर – ½ छोटी चम्मच
नमक – स्वादानुसार
धनिया पाउडर- 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला- 1 चम्मच
टमाटर- 2 (150 ग्राम)
कसूरी मेथी- 1 बड़े चम्मच
हरी मिर्च- 1 या 2
अदरक – ½ इंच
काजू – 10-11
4 लहसुन की कलियां
Mushroom Masala Recipe को आप 20 से 30 मिनिट में घर पर आसानी से बना सकते है इस रेसिपी को आप लंच, डिनर में बना सकते है यह रेसिपी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है इस रेसिपी को यहां रेस्टुरेंट स्टाइल में बनाना बताया गया है यदि आप भी इस रेसिपी को बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से Mushroom Masala Recipe को बना सकते है।
Step 1: कढ़ाई तैयार करें
Mushroom Masala Recipe बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल व 1 चम्मच घी डालें, तेल गर्म होने के बाद इसमें 1 छोटा चम्मच जीरा, 2 से 3 हरी इलायची, 1 इंच टुकड़ा दालचीनी टुकड़ा व 3 बारीक कटी प्याज डाल कर भून लें ध्यान रहे गैस की आंच को मध्यम रखना है अब इसमें लहसुन, अदरक का पिसा हुआ एक चम्मच पेस्ट डाल दें सभी को अच्छी तरह हल्के सुनहरे रंग के हो जाने तक भूने,
Step 2: मसाले डालें
प्याज अच्छी तरह भूनने के बाद इसमें मसाले ( एक चम्मच हल्दी, 1 चम्मच लाल मिर्च पॉउडर, 1 चम्मच धनिया पाउडर) डाल दें, अच्छी तरह मिक्स करें, 1 कप पानी डालकर मसालों को फ्राई होने दें, मसालों को अच्छी तरह भूनने के बाद इसमें 2 बारीक कटे हुए टमाटर डाल दें, इसी के साथ स्वादानुसार नमक डालें व ढक कर मध्यम आंच पर टमाटर को भुनने दें, लगभग 7 से 8 मिनिट के समय में टमाटर अच्छी तरह पक जायेंगे
मसाले डालें
अब 1 कटोरी में 4 से 5 चम्मच दही लें व उसे अच्छी तरह फैट लें अब इस दही को मसाले में डाल दें, अच्छी तरह मिला लें इससे मसाला मुशरूम करी खाने में और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगेगी, दही को स्लो फ्लेम पर अच्छी तरह पका लें,
दही डालें
अब इसमें 10 से 12 काजू को गर्म पानी में भिगा कर उसका पेस्ट बना लें व इस पेस्ट को कढ़ाई में मिला दें अच्छी तरह मिक्स करे, 2 से 3 मिनिट तक पकाएं अब इसमें मशरूम डाले व् अच्छी तरह मिलाये ढक कर 8 से 10 मिनिट तक पकाएं,
यह भी पढ़े: The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health
काजू पेस्ट
लगभग 7 से 8 मिनिट के बाद आप देखेंगे मशरूम मसाला रेसिपी बनकर तैयार है इसे आप रोटी, पराठे, नान के साथ खाने में सर्व कर सकते है इस रेसिपी को अपने घर पर ट्राई करते हुए इस रेसिपी का आनंद ले सकते है।
हम उम्मीद करते है आपको यह रेसिपी आसान लगी होगी यदि आप घर पर Mushroom Masala Recipe बनाना चाहते है तो इन स्टेप को फॉलो करते हुए आप आसानी से स्वादिष्ट मशरुम मसाला करी बना सकते है यदि आप इस रेसिपी से जुड़ा अन्य कोई प्र्शन्न पूछना चाहते है तो हमे कमेंट करें एवं इस रेसिपी को ट्राई करते हुए इस रेसिपी का आनंद लें।
यह भी पढ़े Matar Ka Nimona Recipe: सर्दियों में ताजे मटर के साथ बनाये ये स्वादिष्ट मटर निमोना
यह भी पढ़े इस रेसिपी के साथ बनाये सुबह का नास्ता और भी ज्यादा स्वादिष्ट
यह भी पढ़े सब्जी के साथ खाने में अपने घर वालो को दें यह स्वादिष्ट ऑप्शन
यह भी पढ़े त्यौहार के दिन घर पर बनाये ये मसालेदार पकोड़े खाते ही हो जायेंगे सब दीवाने
यह भी पढ़े Crispy Onion Rings Recipe in Hindi: नास्ते को बनाये इस रेसिपी के साथ और भी ज्यादा स्वादिष्ट
यह भी पढ़े गुजरात की इस फेमस डिश के साथ बनाये अपने नास्ता को और भी ज्यादा स्वादिष्ट
यह भी पढ़े Veg Hakka Noodles Recipe in Hindi: इस आसान तरीके से तैयार करें स्वादिष्ट हक्का नूडल्स