HomeHomePoco X6 5G सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, कैमरा और प्रोसेसर...

Poco X6 5G सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, कैमरा और प्रोसेसर की जानकारी आई सामने

Poco X6 5G series: पोको भारत में दो नए स्मार्टफोन जल्द X6 सीरीज के तहत लॉन्च कर सकती है. कंपनी के इंडिया हेड हिमांशु टंडन ने एक एक्स पोस्ट इस विषय में शेयर की है.
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको भारत में दो नए स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकती है. कंपनी के इंडियन हेड हिमांशु टंडन ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पोस्ट में X सीरीज को टीज करते हुए लिखा कि नया गिफ्ट जल्द लॉन्च होगा. लीक्स की माने तो पोको जनवरी में Poco X6 5G सीरीज को लॉन्च कर सकती है जिसमें Poco X6 5G और Poco X6 5G Pro शामिल है.

Poco X6 5G

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Poco X6 Pro 5G to Launch Globally in January 2024

1-Slim design at 8.1mm, 198g weight.
2-OLED 6.67-inch display, 1220×2712 pixels.
3-Triple camera setup, 64MP + 8MP + 2MP.
4-12GB RAM, 256GB storage.
5-5500mAh battery, 90W fast charging.
6-Estimated India price: ₹19,999.

https://www.instagram.com/reel/CiaI-Qcsd4d/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
Poco X6 5G सीरीज के तहत कंपनी दो फोन लॉन्च करेगी जिसमें Poco X6 5G और Poco X6 5G Pro शामिल है. बेस मॉडल की कीमत प्रो मॉडल से कम होगी. Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, पोको X6, Redmi Note 13 Pro का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इसी तरह प्रो मॉडल Redmi K70e का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, Poco X6 5G में 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, क्वालकॉम Snapdragon 7s Gen 2 SoC, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है. स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी दे सकती है जिसमें 64MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा हो सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by POCO (@poco.global)

मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Poco X6 प्रो 5G स्मार्टफोन को NBTC, BIS और FCC जैसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. स्मार्टफोन को कंपनी जनवरी में लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन भारत के अलावा दूसरे ग्लोबल मार्किट में भी लॉन्च होगा. प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8300 Ultra SoC और 8/256GB और 12/512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. लीक्स में स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा मिलने की बात कही जा रही है.
कितनी होगी कीमत?
चीन में लॉन्च हुए Redmi K70e को कंपनी ने लगभग 23,000 रुपये में लॉन्च किया है. भारत में प्रो मॉडल इसी रेंज के आस-पास लॉन्च हो सकता है.
जनवरी में पोको के अलावा वनप्लस 12 सीरीज, गैलेक्सी S24 सीरीज और रेडमी नोट 13 प्रो 5G सीरीज लॉन्च होनी है. वनप्लस 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप 64MP के टेलीफोटो लेंस के साथ मिल सकता है. इसमें क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप भी कंपनी देगी.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading