HomeHomeसिर्फ दूध बेचकर ये 62 साल की महिला कमाती हैं करोड़ो रुपए,...

सिर्फ दूध बेचकर ये 62 साल की महिला कमाती हैं करोड़ो रुपए, पढ़े पूरी कहानी!

सिर्फ दूध बेचकर ये 62 साल की महिला कमाती हैं करोड़ो रुपए, पढ़े पूरी कहानी!

Navalben Chaudhary Story: आपने यह लाइन कई बार सुनी होगी कि बिजनेस करने के लिए हमें किसी डिग्री या किसी बड़ी पढ़ाई की जरूरत नहीं है बल्कि बिजनेस करने के लिए तजुर्बा, विश्वास और मेहनत की जरूरत होती है, अब इसी लाइन को एक 62 साल की महिला ने सच कर दिखाया है।

सिर्फ दूध बेचकर ये 62 साल की महिला कमाती हैं करोड़ो रुपए, पढ़े पूरी कहानी!
                                               Navalben Chaudhary Story
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

62 वर्ष की उम्र एक ऐसी उम्र होती है जिसमें अधिकतर लोग घर पर बैठे रहते हैं जिन्हें कुछ भी नया शुरू करने का मन नहीं करता पर आज हम आपके लिए एक ऐसी Women Success Story लेकर आए हैं जिसमें एक 62 साल की महिला ने सिर्फ दूध बेचकर अपना एक करोड़ का बिज़नेस खड़ा कर दिया है।

यहां पर हम भारतीय राज्य गुजरात के छोटे गांव नगला में रह रही 62 वर्ष की महिला जिनका नाम नवलबेन चौधरी है उनकी बात कर रहे हैं। नवलबेन चौधरी ने सिर्फ 62 वर्ष की उम्र में अपना डेरी बिज़नेस शुरू करके लोगों के लिए एक मिसाल खड़ी कर दी है क्योंकि इस उम्र में उन्होंने डेरी बिज़नेस को एक करोड़ का बिजनेस बना दिया है। इसलिए आज के इस लेख में हम Navalben Chaudhary Story यानी नवलबेन चौधरी की सफलता की कहानी के बारे में पढ़ेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

navalben-chaudhary-story-hindi

62 वर्ष की उम्र में शुरू किया अपना डेरी बिज़नेस Navalben Chaudhary जो कि गुजरात राज्य के एक छोटे गांव नगला में रहती हैं, इन्होने अपने बुढ़ापे में 62 वर्ष की उम्र में अपने गांव में ही दूध का बिज़नेस शुरू करने का मन बनाया और आज ये अपने इस दूध के बिज़नेस से साल का करोड़ो रुपए कमा रही हैं। 50 साल की उम्र के बाद जहाँ लोग अपने काम से रिटायरमेंट ले लेते हैं वही नबलबेन चौधरी ने कई लोगो को रोजगार भी दिया हैं और सभी लोगो के लिए आज एक प्रेणना बन चुकी हैं।

आपको ये भी बता दें कि जब नबलबेन चौधरी ने अपना ये दूध का बिज़नेस शुरू किया था तब इन्हे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, यहाँ तक कि कई लोग ऐसा भी सोच रहे थे कि अब इस उम्र में बिज़नेस शुरू करना का क्या फायदा। पर नबलबेन ने हार नहीं मानी और अपने इस बिज़नेस में लगी रही जिसके कारण आज इनका ये बिज़नेस करोड़ो का बन चूका हैं।

बना डाली हैं करोड़ो की कंपनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2020 और 2021 में Navalben Chaudhary ने 1 करोड़ से ज्यादा का दूध बेचा हैं। इस समय नबलबेन चौधरी हर महीने अपने इस Diary Business से लाखो रुपए कमा रही हैं, साथ ही में ये कई लोगो को रोजगार का मौका भी दे रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gyan Infinet (@gyaninfinet)

इस समय नबलबेन के पास 45 से अधिक गाय और 80 से ज्यादा भैंस हैं जिनकी मदद से नबलबेन सभी लोगो के दूध की जरूरत को पूरी करती हैं। नवलबेन के इस बिज़नेस और उनके काम के कारण उन्हें तीन बार बनासकांठा जिले में सर्वश्रेष्ठ ‘पशुपालक’ पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। नबेलबेन के इस डायरी बिज़नेस में लगभग 15 लोग काम करते हैं।

Nabalben Chaudhary Interview

नबलबेन चौधरी की कहानी से हमे ये सीखने के लिए मिलता हैं कि बिज़नेस करने की कोई भी उम्र नहीं होती हैं

बल्कि बिज़नेस करने के लिए मेहनत और डिसिशन की जरूरत होती हैं। हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Women Success Story और Navalben Chaudhary Story के बारे में जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी नबलबेन चौधरी की कहानी के बारे में पता लग सके। ऐसे ही ओर भी लेख पढ़ने के लिए हमारा ‘Business’ पेज जरूर विजिट करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading