Homeटेक और गैजेट्स5000 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर के साथ आ रहा है...

5000 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर के साथ आ रहा है Moto का यह स्मार्टफ़ोन कीमत जानकर हो जाएंगे हेरान

5000 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर के साथ आ रहा है Moto का यह स्मार्टफ़ोन कीमत जानकर हो जाएंगे हेरान

Moto G Stylus 5G Launch Date in India: मोटो एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, मोटो का ये अपकमिंग फ़ोन काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है, जिसका नाम Moto G Stylus 5G है, इस फ़ोन के लीक आना शुरू हो गये है, जिसमे इसके बैटरी, कैमरा और परफॉरमेंस के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही इस फ़ोन के लांच डेट का भी खुलासा किया गया है, आज हम Moto G Stylus 5G Launch Date in India, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सारी जानकारी आपसे साझा करेंगे.

5000 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर के साथ आ रहा है Moto का यह स्मार्टफ़ोन कीमत जानकर हो जाएंगे हेरान
Moto G Stylus 5G Specification
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Moto G Stylus 5G Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ लांच होगा, जिसमे कॉस्मिक ब्लैक और रोज शैम्पेन कलर शामिल होंगे, इसमें 5000 mAh का बड़ा बैटरी, 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

Category Specification

General
Operating System – Android v13
Fingerprint Sensor – Yes, On Side
Display
Size – 6.6 inches
Type – IPS LCD Screen
Resolution – 1080 x 2400 pixels
Pixel Density – 399 ppi
Brightness – 600 Nits
Refresh Rate – 120Hz
Touch Sampling Rate – 240Hz
Display Type – Punch Hole
Camera
Rear Camera – 50 MP + 8 MP Triple Camera Setup
Video Recording – 3840×2160 @ 30 fps
Front Camera – 16 MP
Technical
Chipset – Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Processor – Octa core (2.2 GHz, Quad core, Kryo + 1.8 GHz, Quad core, Kryo)
Ram – 6 GB LPDDR4X
Internal Memory – 256 GB
Memory Card Slot – Yes, Up to 2 TB
Connectivity
Network – 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Bluetooth – Yes, v5.1
WiFi – Yes, WiFi 5
USB – Mass storage device, USB charging
Battery
Capacity – 5000 mAh
Charger – 20W Fast Charger
Reverse – Charging No

Moto G Stylus 5G Display
Moto G Stylus 5G Display
Moto G Stylus 5G Display

Moto G Stylus 5G में 6.6 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 399ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन बेज़ेल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Moto G Stylus 5G Battery & Charger

Moto के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 20W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 80 मिनट का समय लगेगा.

Moto G Stylus 5G Camera

Moto G Stylus 5G के रियर में 50 MP + 8 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, बोकेह पोर्ट्रेट मोड, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 2K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Moto G Stylus 5G Ram & Storage

Moto G Stylus 5G को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.

Moto G Stylus 5G Launch Date in India

बात करे Moto G Stylus 5G Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल्स दावा है की यह फ़ोन भारत में 3 फरवरी 2024 को लांच होगा.

Moto G Stylus 5G Price in India

आपको Moto G Stylus 5G Launch Date in India के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, लीक्स के मुताबिक बताया जा रहा है की इस फ़ोन में केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच होगा, जिसकी कीमत ₹17,999 से शुरू हो जाएगी.

अगर आपको Moto G Stylus 5G Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading