IPL-2024-cricketers : 3 क्रिकेटर, जिनका इस साल पहला ही आईपीएल साबित हो सकता है अंतिम
IPL 2024: क्रिकेट की बुखार एक बार फिर प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलने वाला है। दरअसल भारत में आयोजित होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेला जाएगा। पहले हाफ के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। 22 मार्च को इसका उद्घाटन होगा। पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस बार कई खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। हालांकि उन्हीं में से तीन ऐसे प्लेयर्स हैं, जो अगले सीजन में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। आइए उनके बारे में जानते हैं।
समीर रिज्वी (Sameer Rizvi)
पिछले साल दुबई में आयोजित किए गए मिनी ऑक्शन के दौरान सभी फ्रेंचाइजी ने एक से बढ़कर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक युवा धाकड़ क्रिकेटर को खरीदा। हम बात भारत के विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिज्वी (Sameer Rizvi) की बात कर रहे हैं। उनपर इस फ्रेंचाइजी ने 8.40 करोड़ की बोली लगाकर स्क्वॉड का हिस्सा बनाया। ऐसे में समीर के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहने वाला है। अगर वह आगामी संस्करण में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो सीएसके उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है। देखना है वह कैसा परफॉर्म कर पाने में सफल हो पाते हैं।
कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra)
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) नामक युवा क्रिकेटर को शामिल कर लिए। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाला यह विकेटकीपर बैटर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दिल्ली ने उन्हें 7.20 करोड़ की कीमत चुकाकर खरीदा था। ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें स्क्वॉड का हिस्सा बनाया था। हालांकि इस युवा क्रिकेटर पर बड़े मंच पर खुद को साबित करने का काफी दबाव रहने वाला है। अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में टीम में बने रहने के लिए उन्होंने अपने चयन को सही ठहराना होगा।
स्पेंसर जॉन्सन (Spencer Johnson)
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का काफी दबदबा रहा। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्पेंसर जॉन्सन पर गुजरात टाइटंस ने खुलकर बोली लगाई। इस फ्रेंचाइजी ने युवा तेज गेंदबाज को 10 करोड़ी की मोटी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में उनपर बेहतर प्रदर्शन कर दिखाने का दवाब रहने वाला है। देखना है आगामी संस्करण में उन्हें यह टीम कौन सी भूमिका सौंपती है।
The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health
IPL 2024 के आगाज में अब कुछ ही दिन शेष
अब से कुछ ही दिनों बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज होगा। 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी। अभी केवल पहले हाफ के शेड्युल आए हैं। जल्द ही बाकी मैचों के कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी जाएगी। गुजरात टाइटंस को छोड़कर पहले हाफ में बाकी सभी टीमें 4-4 मैच खेलेंगी।
ALSO READ