Improve CIBIL Score: कम सिबिल स्कोर को जल्द से जल्द बढ़ाने के लिए अभी अपनाएं यह तरीके
Improve CIBIL Score: जब आप बैंक से लोन लेने जाते है या फिर किसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो उस समय आपके क्रेडिट स्कोर यानी आपके CIBIL Score को देखा जाता है। जितना अधिक आपका सिबिल स्कोर होगा वह आपके लिए उतना ही अच्छा होगा क्यूंकि सिबिल स्कोर कम होने से आपको बैंक से लोन मिलने में साथ ही क्रेडिट कार्ड मिलने में भी काफी दिक्कत हो सकता है।
आप यदि सिबिल स्कोर के बारे में नहीं जानते है तो बता दे की CIBIL Score या Credit Score एक Number है जो आपके Credit History यानी आपने कब किस बैंक से लोन लिया है उस लोन के राशि को सही समय पर चुकाया है या फिर नहीं वह इस नंबर के माध्यम से पता किया जाता है। आज हम आप सभी को सिबिल स्कोर बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप आपके सिबिल स्कोर को जल्द बढ़ा सकते है।
ऐसे जल्द बढ़ाएं अपना सिबिल स्कोर
अगर आपका CIBIL Score कम है और आप आपके CIBIL Score को बढ़ाना चाहते है तो आप काफी आसानी से आपके CIBIL Score को बढ़ा सकते है। CIBIL Score 300 से 900 के बीच होता है और अगर आप किसी विशेषज्ञ की राय की माने तो आपका CIBIL Score 700 के ऊपर होना जरूरी है।
यह भी पढ़े: The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health
यदि आपका CIBIL Score 700 के ऊपर होता है, तो आपको बैंक से लोन मिलने में आसानी होगी साथ ही यदि आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपका एप्लीकेशन जल्द अप्रूव भी होगा। एक अच्छा CIBIL Score सिर्फ लोन मिलने में ही मदद नहीं करता बल्कि कम इंटरेस्ट पर लोन प्राप्त करने में भी काफी मदद करता है। चलिए सिबिल स्कोर बढ़ाने के तरीके के बारे में जानते है –
1) आपको Timely आपके CIBIL Score को जरूर चेक करना चाहिए, और यदि आपको आपके क्रेडिट हिस्ट्री में कोई ऐसा Transaction Statement देखने को मिलता है जो आपके द्वारा नहीं हुआ है तो आपको उसे जल्द से जल्द रिपोर्ट कर देना चाहिए क्यूंकि गलत ट्रांजेक्शन के कारण भी हमारा सिबिल स्कोर कम हो सकता है।
2) अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको आपके Credit Card के Bills को हमेशा Timely Paid करना चाहिए क्यूंकि अगर आप Credit Card का Bill Payment करने में Late करते है तो Late Fee तो लगेगा ही साथ ही आपका सिबिल स्कोर भी Late Fee के कारण कम हो सकता है इसीलिए आपको बिल्स को समय पर भरना जरूरी है।
यह भी पढ़े: Infinix का ये स्मार्टफ़ोन फीचर्स जानकार उड़ जायेंगे होश
3) अगर Bank में आपका कोई Loan चल रहा है तो आपको आपके Bank के Loan को समय पर भरना जरूरी है साथ ही आप इस Loan के राशि को समय से पहले भरने का भी कोशिश कर सकते है क्यूंकि यदि जाप आपके लोन को समय सीमा के पहले भरते है तो आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ सकता है।
4) अगर आपके पास 1 या फिर 2 Credit Card है तो आप कभी भी ज्यादा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन ना करें क्यूंकि इससे भी आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।
5) आपको Credit Card में एक Limit मिलता है, कभी आप Credit Card में मिले Limit का पूरा इस्तेमाल मत करिएगा आपको आपके क्रेडिट लिमिट का मात्र 50% ही या उससे कम इस्तेमाल करना चाहिए।
हमने ऊपर सिबिल स्कोर बढ़ाने के जितने भी तरीके के बारे में आप सभी को बताया है, अगर आप उन तरीके का इस्तेमाल अच्छे से करते है तो आप 1 से 2 महीने के अंदर आपके CIBIL Score को 700 से ऊपर बढ़ा सकते है।
इस तरीके से चेक करें अपना सिबिल स्कोर
Improve CIBIL Score के तरीके के बारे में तो आप जान ही गए होंगे, लेकिन यदि आप नहीं जानते की सिबिल स्कोर कैसे चेक करें तो आपको बता दे की आप CIBIL.com के साइट से आपके मोबाइल नंबर और PAN Card के जरिए आपके Credit Score को Check कर सकते है। सिर्फ Cibil.com के वेबसाइट के माध्यम से ही नहीं बल्कि आप चाहे तो Paytm, GPay, PhonePe जैसे पेमेंट ऐप के जरिए भी सिबिल स्कोर चेक कर सकते है।
यह भी पढ़े: The 5 Worst Foods to Avoid for Joint Health