HomeऑटोमोबाइलCar Tips: चोरी होने से बचानी है कार जानें सबकुछ

Car Tips: चोरी होने से बचानी है कार जानें सबकुछ

Car Tips: चोरी होने से बचानी है कार जानें सबकुछ

Car Tips: भारत में हर साल बड़ी संख्या में कार चोरी हो जाती हैं। जो वाहन मालिकों के साथ ही पुलिस के लिए परेशानी बढ़ाती हैं। लेकिन आप भी अपनी कार को चोरों से बचाना चाहते हैं। तो किन बातों का ध्यान रखते हुए ऐसा आसानी से किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

काम की है सेंट्रल लॉकिंग

Car Tips: आजकल ज्यादातर कारों में सेंट्रल लॉक दिया जाता है लेकिन अगर आपकी कार में सेंट्रल लॉक नहीं है तो आप बाहर से इसे आसानी से लगवा सकते हैं। एक रिमोट के जरिए चलने वाले इस सिस्टम से आप अपनी कार के सभी गेट और डिग्गी को एक ही बार में लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। सिस्टम लगाते समय इसे बैटरी से जोड़ा जाता है और साथ में कार में सायरन लगाया जाता है। अगर आपकी कार को कोई खोलने की कोशिश करता है तो इसका अलार्म बज जाता है और इसकी जानकारी आपको भी मिल जाती है।

Car Tips, Car Tips: चोरी होने से बचानी है कार जानें सबकुछ
Car Tips: चोरी होने से बचानी है कार जानें सबकुछ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्टीयरिंग लॉक भी है जरूरी

Car Tips: कई कारों में स्टेयरिंग लॉक भी मिलता है लेकिन जिन कारों में ये लॉक नहीं लगा होता उनमें आप बाहर से इसे लगवा सकते हैं। कार की चाबी निकालने के बाद स्टेयरिंग लॉक के जरिए आपका स्टेयरिंग लॉक हो जाता है जिसके बाद वो घूमता नहीं है और चाबी लगाकर ही इसे अनलॉक भी किया जाता है। इसलिए अगर कार में स्टेयरिंग लॉक लगा होता है तो स्टेयरिंग को किसी भी दिशा में घुमाया नहीं जा सकता।

स्टीयरिंग लॉक भी है जरूरी
स्टीयरिंग लॉक भी है जरूरी
जीपीएस से मिलेगी पूरी जानकारी

Car Tips: ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम को जीपीएस के नाम से जाना जाता है। ऊपर बताए गए सभी उपायों को भी कोई चोर हटाने में सफल हो जाता है तो भी जीपीएस के जरिए आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकते हैं। इसे लगवाने में भी ज्यादा खर्च नहीं होता।

जीपीएस से मिलेगी पूरी जानकारी
जीपीएस से मिलेगी पूरी जानकारी

ये भी पढ़ेंः YouTube से चॉकलेट बनाना सीख, इस लड़के ने बना डाली करोड़ो की कंपनी!

गियर लॉक भी है जरूरी

Car Tips: नाम के मुताबिक ही ये काम करता है। कार में इसका काम गियर सिस्टम को ही लॉक करना होता है। कार बंद करते समय अगर आप गियर लॉक लगाते हैं तो कार को किसी एक गियर में डालकर इसे लगाते हैं जिससे कार की सुरक्षा और भी बढ़ जाती है।

गियर लॉक भी है जरूरी
गियर लॉक भी है जरूरी
सुरक्षित तरह करें पार्क

Car Tips: कार को चोरी होने से बचाने के लिए सुरक्षित तरह से कार को पार्क करना जरूरी होता है। अगर कार को घर में ही पार्क किया जाए तो फिर चोरी होने का खतरा काफी कम हो जाता है। वहीं अगर कार को सड़क पर पार्क किया जाए तो फिर थोड़ी ज्यादा सुरक्षा की जरुरत होती है।

गियर लॉक भी है जरूरी
गियर लॉक भी है जरूरी
सतर्क रहो

Car Tips: जब आप अपनी कार पार्क करें तो अपने परिवेश के प्रति सचेत रहें। यदि आप अपनी कार की सुरक्षा को लेकर सावधान हैं या किसी को पार्किंग स्थल के आसपास घूमते हुए देखते हैं, तो इसे कहीं और पार्क करना सबसे अच्छा है। फायरस्टोन आपकी कार को लावारिस छोड़ने से पहले दोबारा जांच करने की भी सिफारिश करता है कि आपके वाहन की खिड़कियां और दरवाजे बंद हैं या नहीं।

ये भी पढ़ेंः The 5 Worst Foods To Avoid For Joint Health

अगर आपकी कार चोरी हो जाए तो क्या करें?

Car Tips: अगर आपकी कार चोरी हो जाए तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। एनएचटीएसए का कहना है कि आपको पुलिस को निम्नलिखित जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है:

कार का वर्ष, मेक, मॉडल और रंग
लाइसेंस प्लेट संख्या
वाहन पहचान संख्या (VIN)
Car Tips: एनएचटीएसए का कहना है कि यदि आपका वाहन चोरी हो गया है तो आपको 24 घंटे के भीतर अपनी बीमा कंपनी को भी बताना होगा।

ये भी पढ़ेंः Neck Strengthening Exercises For A Healthier You

Car Tips: हालाँकि ऑटो चोरी अब उतनी आम नहीं है जितनी पहले हुआ करती थी, दुर्भाग्य से यह अभी भी एक ऐसी चीज़ है जिससे आपको खुद को बचाने की ज़रूरत है। शुक्र है, कुछ साधारण सावधानियां बरतने से आपको अपनी कार चोरी होने की संभावना कम करने में मदद मिल सकती है।

ये भी पढ़ेंः  भारत में लॉन्च  रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार, लुक बना देगा आपको दीवाना, इतनी होगी कीमत, जानें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading