BPSC Notification 2024: Bihar Teacher भर्ती –टीचर बनने का सुनहरा मौका, Best तरीके से तैयारी करें
BPSC Notification: बिहार टीचर भर्ती का तीसरा चरण अन्नौंस हो चूका है, टाइम्स ऑफ़ इंडिया न्यूज़ के हिसाब से Bihar Public Service Commission (BPSC) 2024 में 87,000 पदों पर टीचर भर्ती कर रही है. BPSC TRE 3.0 2024 का एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत 10 February को और BPSC TRE 3.0 online application लास्ट डेट 23 February 2024 है. BPSC TRE 3.0 Exam date मार्च 7 से 17 बीच होगा और B.Ed, D.El.Ed, CTET, or STET वाले सभी अभ्यर्थी इस एग्जाम के लिए एलिजिबल है.
BPSC TRE 3.0 Teacher Notification 2024
BPSC Notification: BPSC Chairman Atul Prasad जी ने जानकारी साझा किया है, की लगभग 87,000 पदों के लिए टीचर की भर्ती की जा रही है. जिसमे क्लास 1 से लेकर क्लास 12 तक टीचर्स के पोजीशन के लिए भर्ती किया जायेगा। बिहार टीचर भर्ती 2024 के इस पूरे प्रोसेस को नाम दिया गया है BPSC TRE 3 2024, जिसके एप्लीकेशन की शुरुआत 10 February 2024 से हुआ है और एप्लीकेशन जमा करने का लास्ट डेट 23 February 2024 को है.
BPSC TRE 3.0 Total Vacancy
BPSC Notification: News18 Bihar से प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय चेयरमैन अतुल प्रसाद ने ये ऐलान किया है की बिहार में कुल 87,000 पदों पर टीचर की भर्ती की जायेंगे इस साल, जिसमे प्राइमरी, जूनियर हाई स्कूल और इंटरकॉलेज तक के टीचर शामिल होंगे, वैसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पदों से जुड़े बहुत सारे सवालों के जवाब मिलना अभी बाकि है. जैसे की किस तरह एक टीचर के लिए कितनी सीट है और किन वर्गों को कितने पद मिलेंगे.
BPSC TRE 3.0 Online Application Date
BPSC Notification: बिहार टीचर भर्ती 2024 का एप्लीकेशन डेट तय हो गया है, इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत 10 February 2024 से शुरू हो गया और BPSC TRE 3.0 teacher bharti application का लास्ट डेट 23 February 2024. इसके बारे में अधिक जानकारी BPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर शेयर किया गया है और अगर एप्लीकेशन डेट में कोई मॉडिफिकेशन होता है. तो उसकी जानकारी भी ऑफिसियल वेबसाइट से मिल जायेगा.
BPSC TRE 3.0 Eligibility Criteria
BPSC Notification: प्राइमरी टीचर के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 37 साल होना चाहिए, बाकि जाति वर्ग और फिजिकल डिसेबिलिटी के लिए छूट ऑफिसियल वेबसाइट या फॉर्म पर दिया है.
सीनियर सेकेंडरी टीचर के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए.
B.Ed, D.El.Ed, CTET, or STET वाले सभी अभ्यर्थी इस एग्जाम के लिए एलिजिबल है.
Documents required for BPSC TRE 3.0 Teacher Bharti Online Application
पासपोर्ट साइज फोटो
हाई स्कूल मार्कशीट
B.Ed, D.El.Ed, CTET, or STET सर्टिफिकेट पद के हिसाब से
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
ALSO READ : UPPSC 2024: एसडीएम बनने का मौका Best तरीके से तैयारी करें, Eligibility Criteria 2024 And Syllabus
BPSC TRE 3.0 Online Application [ Step By Step]
स्टेप 1. सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ ऑफिसियल पोर्टल पर जाए.
BPSC Teacher online application Portal
BPSC Teacher online application Portal
स्टेप 2. नोटिफिकेशन में दिए apply online ऑप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 3. अब यहाँ से BPSC TRE 3.0 teacher भर्ती फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे, जो जानकारी चाहिए उसको सही तरीके से फॉर्म में भरे.
स्टेप 4. फॉर्म भरने के बाद Email, Phone दर्ज करके वेरीफाई और फिर फॉर्म को Submit to Registration पर क्लिक करके सबमिट करे.
BPSC Notification: BPSC TRE 3.0 Exam Syllabus
BPSC Notification: बिहार टीचर भर्ती एग्जाम का सिलेबस 3 पार्ट में होता है. जिसमे पहला पार्ट लैंग्वेज के बारे में, दूसरा पार्ट मैथ, Reasoning, ईवीएस, नेशनल मूवमेंट जैसे सब्जेक्ट्स के बारे में और तीसरा पार्ट सोशल साइंस और लैंग्वेज के बारे में होता है. सारे सिलेबस और उनसे आने वाले questions की जानकारी टेबल में दिया है.
BPSC Notification: भाग विषय कुल प्रश्न कुल अंक
भाग I – भाषा अंग्रेजी और हिंदी/उर्दू/बांग्ला 30 30
भाग II – सामान्य अध्ययन प्राथमिक गणित, तर्क, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, पर्यावरण अध्ययन, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन 40 40
भाग III – संबंधित विषय गणित और विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/हिंदी/अंग्रेजी 80 80
कुल 150 150
BPSC TRE 3.0 Exam Date
BPSC Notification: BPSC TRE 3.0 Exam कई सारे फेज में हो सकता है. क्योकि ऑफिसियल वेबसाइट से मिले जानकारी के हिसाब से एग्जाम डेट मार्च 2024 के 7 और 17 के बीच तय किया गया है. ऐसे में टीचर भर्ती पदों के आधार पर एग्जाम डेट अलग-अलग हो सकते है. जिसके बारे में जानकारी एडमिट कार्ड आने के बाद ही कन्फर्म होगा, लेकिन अभ्यर्थी के लिए कन्फर्म है एग्जाम 7 और 17 मार्च के बीच ही होगा.
BPSC TRE 3.0 Admit Card
BPSC Notification: लेटेस्ट अपडेट के हिसाब से BPSC Teacher Recruitment 2024 एक आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड कुछ दिनों में रिलीज़ कर दिया जाएगा। क्योकि एग्जाम का डेट फाइनल हो गया है तो ऐसे में, एडमिट कार्ड में देरी नहीं होगा। 23 February को एप्लीकेशन सबमिट करने का लास्ट डेट है ऐसे में उसी वीक या फिर मार्च 5 तारीख से पहले एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिया जायेगा। इसके लिए ईमेल और ऑफिसियल पोर्टल पर जानकारी दिया जायेगा.
Related Post: The Advantages Of A High-Fiber Breakfast and Recipes That Pack 6 Grams Or More