KTM 250 Adventure : Best Features के साथ 2.80 लाख रुपए में धमाल मचाने आ रहा है KTM कंपनी की Royal Bike
KTM 250 Adventure : भारतीय बाजार कीएक औरशानदार गाड़ी जिसका नाम केटीएम 250 एडवेंचर है. यह एक ऑफ रोडिंग और राइडिंग बाइक है. जिसे भारतीय युवा में बेहद पसंद किया जाता है. केटीएम की तरफ से आने वाली यह एक 250 सीसी की बाइक है. जो इस सीसी में आने वाली सभी बैकों को बहुत कड़ी टक्कर देती है. यह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 2,83,525 लाख रुपया हैं. इसकी और सभी जानकारी दी गई है.
KTM 250 Adventure On road price
KTM 250 Adventure : भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2,83,525 लाख रुपया हैं.और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत इसके पहले वेरिएंट की जितनी ही है. यह बाइक में फैक्ट्री ब्लू और ऑरेंज कलर के साथ यह उपलब्ध है.
KTM 250 Adventure feature list
KTM 250 Adventure के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से फीचर दिए जाते हैं जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, और सबसे खास चीज एलसीडी दास डिस्प्ले , जैसे बहुत से फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं. जिनका फायदा आप इसको खरीद कर आराम से उठा सकते हैं.
Feature Description
Instrument Console = Digital
Speedometer = Digital
Tachometer = Digital
Tripmeter = Digital
Odometer = Digital
Lubrication Wet Sump, Forced
Sub Frame Bolt on sub-frame
Rider Aids Offroad ABS, Slipper clutch
12V Socket Yes
Gear Indicator = Yes
Seat Type = Split
Body Graphics Yes
Clock = Yes
Step-up Seat = Yes
Passenger Footrest = Yes
Adjustable Windscreen = Yes
Display = LCD dash display
KTM 250 Adventure Engine
KTM 250 Adventure : केटीएम 250 के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इसमें 248 किसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड DOHC इंजन दिया जाता है. और यह इंजन 30 PS की शक्ति और 9000 rpm मैक्स पावर यह इंजन प्रोड्यूस करता है. और उसके साथ ही मैक्स टॉक 24 Nm के साथ में 7500 rpm टॉर्क पावर यह जनरेट करके देता है. उसके साथ ही इस बाइक में 14 लीटर की टंकी दी जाती है जो कि इस बाइक को 38 2 मीटर पर लीटर का माइलेज निकाल करके दे देती है.
KTM 250 Adventure Suspension and brake
KTM 250 Adventure : केटीएम 250 एडवेंचर के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें WP APEX USD फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन इसमें दिया जाते हैं और इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है और वह भी डुएल चैनल एब्स के साथ में यह सुविधा दी जाती है.
ALSO READ : High-protein lunch benefits : 13 lunch recipes, 20+ grams excellent protein per serving
KTM 250 Adventure Rivals
KTM 250 Adventure : केटीएम 250 एडवेंचर का मुकाबला भारतीय बाजार मेंसीधी तौर पर किसी भी बाइक से नहीं होता है लेकिन इसके सेगमेंट में कुछ गाड़ियां आती है जैसे की V-Strom SX ,Bajaj Dominar 400 , Suzuki V-Strom SX 250 जैसी मोटरसाइकिल से इसका मुकाबला होता है.
ALSO READ