भारत में ज्यादातर लोग Kawasaki कंपनी के बॉक्स को काफी ज्यादा पसंद करते है। इसी को देखते हुए Kawasaki कंपनी भारत में बहुत ही जल्द दमदार फीचर्स और साथ ही स्टाइलिश डिजाइन के साथ Kawasaki Eliminator400 बाइक को लॉन्च करने वाले है।
Kawasaki Eliminator400 बाइक अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, यदि Kawasaki Eliminator 400 Price In India के बारे में बताएं इस दमदार बाइक की कीमत भारत में एक्स शोरूम 5.62 लाख रुपए के करीब हो सकता है।कावासाकी की अन्य बाइक्स की तरह ही कंपनी
नई एलिमिनेटर को ग्लोबल डेब्यू के तुरंत बाद भारत में पेश करेगी। जापान में इसकी कीमत जेपीवाई 7,50,000 (लगभग 4.64 लाख बिना टैक्स) है, और भारत में इसकी कीमत भी इसी तरह की रेंज में होने की उम्मीद है।
Engine की बात करें तो इस बाइक में हमें 399cc, Parallel Twin Cylinder, DOHC, 4V Liquid Cooled Engine देखने को मिलेगा। यह इंजन 48 bhp की पावर और साथ ही 37 Nm Torque जेनरेट कर सकता है। जो 6 Speed Gearbox के साथ आएगा।
Kawasaki के तरफ से इस Kawasaki Eliminator 400 बाइक में हमें 3 वेरिएंट देखने को मिलता है, एक Kawasaki Standard Eliminator वेरिएंट दूसरा Kawasaki Eliminator SE वेरिएंट तीसरा Kawasaki Eliminator Plaza Edition वेरिएंट। और तीनों ही वेरिएंट में हमें 399cc की दमदार इंजन देखने को भी मिल जाता है।
बाइक के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में हमें काफी अट्रैक्टिव और साथ ही स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है। यदि इस दमदार बाइक के डिजाइन की बात करें तो हमें इस बाइक में राउंड LED हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, मेगाफोन एग्जॉस्ट, लो राइडिंग पोजीशन, LED हेडलाइट, टेललाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।
इसे दो ट्रिम्स में नया एलिमिनेटर स्टैंडर्ड और एसई ट्रिम्स पेश किया गया है। इसमें 398cc पैरेलल-ट्विन मोटर है जो लोकप्रिय निंजा 400 में था। यह 47बीएचपी की पावर और 37एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे
6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। नए क्रूजर में एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है जो गति, ट्रिप रीडिंग और कई अन्य जानकारियां देता है।