Curved डिस्प्ले और 108MP कैमरा के साथ मिडरेंज के बजट में बवाल मचाने आ रहा है Honor का नया स्मार्टफ़ोन HTech अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Honor X9B स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।

Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा 

Honor X9B में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, ज्जिसमे 1200 x 2652px रेजोल्यूशन और 429ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आयेगा, इसमें अधिकतम 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा. 

Honor X9B Battery & Charger हॉनर के इस फ़ोन में 5800 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दीया जायेगा जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-c मॉडल 35W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में 75 मिनट का समय लगेगा

Honor X9B के रियर में 108 MP + 5 MP + 2 MP का ट्रिपल काम,एरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, 8X डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन, पनोरमा, पोर्ट्रेट जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा जिससे 1920×1080 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Honor X9B Ram & Storage हॉनर के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.

Honor X9B को अमेजन पर देखा गया है।HTech अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Honor X9B स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। भारतीय मार्केट में एंट्री लेने के बाद यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होने जा रहा है।

Honor X9B Launch Date & Price यह फ़ोन भारत में 15 फरवरी को लांच किया जायेगा, और इसकी कीमत ₹28,990 से शुरू हो जाएगी.