जैसा की आप सब जानते होंगे, आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गये है, ऐसे में बच्चो के पढाई-लिखाई भी ऑनलाइन हो गयी है, जिसके लिए बच्चो को लैपटॉप या टेबलेट की जरुरत पड़ती है, जहाँ लैपटॉप काफी महँगी मिलती है वहीँ आप एक सस्ते टेबलेट में लगभग वह सारे कम कर सकते है जो आप एक लैपटॉप में करने की सोच रहे है
आज हम लेकर आये है Top 5 Tablet For Student जो छोटे से बड़े स्टूडेंट सबके लिए बेस्ट चॉइस होगा.
Honor Pad X9 Android v13 पर बेस्ड इस टेबलेट में स्नैपड्रैगन 685 के चिपसेट के साथ 2.8 GHz का Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, इसमें 11.5 इंच का बड़ा TFT LCD डिस्प्ले मिलते है, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 7250 mAh का बड़ा बैटरी मिल जाता है, इसके फ्रंट और रियर में 5MP का कैमरा मिलता है, यह टेबलेट आपको अमेज़न पर ₹16,999 का मिल जायेगा
Xiaomi Pad 6 Xiaomi का यह टैब Android v13 पर बेस्ड है इसमें स्नैपड्रैगन 870 के चिपसेट के साथ 3.2 GHz का Octa Core प्रोसेसर दिया जाता है, यह 11 इंच के बड़े IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसे गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है, इसमें 6GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, साथ ही इसमें 8840 mAh के बड़े बैटरी के साथ 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है. यह टैब आपको अमेज़न पर ₹28,999 का मिल जायेगा.
Lenovo Tab M10 Plu Lenovo के इस टैब में स्नैपड्रैगन 680 के चिपसेट के साथ 2.4 GHz का Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है जो Android v12 पर बेस्ड है, यह 10.61 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, इसमें 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, साथ ही इसमें 7700 mAh का बड़ा बैटरी मिल जाता है, यह टेबलेट दो कलर आप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमे स्टॉर्म ग्रे और फ्रॉस्ट ब्लू कलर शामिल है, इस टैब की कीमत ₹15,371 है जो अमेज़न पर मिल जायेगा.
Samsung Galaxy Tab A7 Lite Android v11 पर बेस्ड इस टैब में मीडियाटेक हिलिओ के चिपसेट के साथ 2.3 GHz के प्रोसेसर दिया जाता है, यह 8.7 इंच के बड़े TFT डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, साथ ही एक मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलता है जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है, साथ ही इसमें 5100 mAh के बैटरी के साथ 15W का चार्जर मिल जाता है, यह टेबलेट आपको अमेज़न पर ₹9,999 का मिल जायेगा.
Realme Pad 2 Realme के इस टैब में मीडियाटेक के चिपसेट के साथ 2.2 GHz का प्रोसेसर मिलता है जो Android v13 पर बेस्ड है, यह 11.5 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया जाता है, इसमें 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, साथ ही इसमें 8360 mAh के बड़े बैटरी के साथ 33W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, यह टैब दो कलर आप्शन में आता है, जिसमे इमेजिनेशन ग्रे और इंस्पिरेसन ग्रीन कलर शामिल है, इस टैब की कीमत ₹19,999 है जो फ्लिप्कार्ट पर मिल जायेगा