HomeHomeभारत में लॉन्च  रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार, लुक बना देगा...

भारत में लॉन्च  रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार, लुक बना देगा आपको दीवाना, इतनी होगी कीमत, जानें

भारत में लॉन्च  रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार, लुक बना देगा आपको दीवाना, इतनी होगी कीमत, जानें

Rolls Royce Spectre Rolls Royce Spectre Launched in India: ब्रिटिश लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Rolls Royce एक बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी भारतीय ऑटो बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है. 19 जनवरी यानी शुक्रवार को Rolls Royce अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre को इंडियन मार्केट में उतारने वाली है. हालांकि ये कार ग्लोबल बाजार में उपलब्ध है लेकिन कंपनी इस कार को अब आधिकारिक तौर पर इंडियन मार्केट में पेश करने जा रही है. Rolls Royce एक ऐसी लग्जरी कार कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स की कीमत करोड़ों में होती है और गिने-चुने लोग ही इस कंपनी की कार को खरीद पाते हैं.

Rolls Royce Spectre की कीमतकंपनी 19 जनवरी को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre को लॉन्च कर रही है. इस कार को Phantom और Ghost के बीच में प्लेस किया जा सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये कार 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकती है. ये मोटर चारो पहियों में पावर देगी.

ये भी पढ़ेंः2024 Hyundai Creta Facelift Mileage देख आपके भी उड़ जायेंगे होश, कमाल के फीचर्स के साथ बस इतनी कीमत

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार में 102 kwh का बैटरी पैक मिलेगा, जो कुल मिलाकर 575 bhp की मैक्सिमम पावर और 900 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा. ये कार मात्र 4.5 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है.
भारत में लॉन्च  रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार, लुक बना देगा आपको दीवाना, इतनी होगी कीमत, जानें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rolls Royce Electric Car:

भारत में रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने जा रही है। लग्जरी सेडान का नाम “Rolls Royce Spectre” है। इसकी चर्चा लंबे समय से हो रही है। ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुकी है। इलेक्ट्रिक सेडान न सिर्फ आकर्षक लुक के साथ आती है बल्कि इसकी टेक्नोलॉजी पावरट्रेन भी आपको आकर्षित कर सकता है। ब्रांड के कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है EV का प्राइस टैग 7-8 करोड़ रुपये हो सकता है।

रोल्स रॉयस की फुल इलेक्ट्रिक सेडान 19 जनवरी शुक्रवार को इंडियन मार्केट में एंट्री लिया।

इसे Phantom और Ghost मॉडल के बीच में रखा गया है। यह ब्रांड के 3.0 प्लेटफॉर्म पर निर्मित है। इसमें स्प्लीट हेडलैंप के साथ ब्रांड का सबसे बड़ा ग्रिल “Pantheon Grille” मिलता है। बैक में लगेज कॉम्पार्टमेंट और कलरलेस वर्टिकल टेललैम्म मिलते हैं। कार में 23 इंच व्हील्स, स्टारलाइट हेडलाइनर, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2 -door पैनल मिलता है।रोल्स रॉयस स्पेक्टर … दुनियाभर में धूम मचा रही इस लग्जरी सुपर केपू को आखिरकार भारत में भी लॉन्च कर दिया है। सुपर लग्जरी सेडान और एसयूवी बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी रोल्स रॉयस की इस अल्ट्रा-लग्जरी इलेक्ट्रिक सुपर कूप की एक्स शोरूम प्राइस 7.5 करोड़ रुपये रखी गई है। 530 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज वाली रोल्स रॉयस स्पेक्टर को पिछले साल अक्टूबर में इंगलैंड के वेस्ट ससेक्स स्थित रोल्स-रॉयस होम में अनवील किया गया था और इस कार को पूरी दुनिया से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।रोल्स रॉयस स्पेक्टर के बारे में विस्तार से बताएं तो इस इलेक्ट्रिक कूप में 102 kWh का बैटरी पैक लगा है और इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जिससे चारों पहियों को पावर मिलती है। इसके फ्रंट ऐक्सल को को 254 बीएचपी पावर मिलती है, वहीं रियर ऐक्सल को 482 बीएचपी पावर मिलती है। कुल मिलाकर यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार 576 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 900 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करती है।
रोल्स रॉयस ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कूप स्पेक्टर लॉन्च कर दी है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.5 करोड़ रुपये रखी गई है। लग्जरी ईवी सेगमेंट की सबसे खास कार रोल्स रॉयस स्पेक्टर में क्या कुछ खास है, चलिए आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ेंःHonda CB500X: लांच होने को तैयार होंडा की यह पॉवरफूल बाइक, गजब के फीचर बस लूट लो

Rolls Royce Spectre Price In India

रोल्स रॉयस स्पेक्टर … दुनियाभर में धूम मचा रही इस लग्जरी सुपर केपू को आखिरकार भारत में भी लॉन्च कर दिया है। सुपर लग्जरी सेडान और एसयूवी बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी रोल्स रॉयस की इस अल्ट्रा-लग्जरी इलेक्ट्रिक सुपर कूप की एक्स शोरूम प्राइस 7.5 करोड़ रुपये रखी गई है। 530 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज वाली रोल्स रॉयस स्पेक्टर को पिछले साल अक्टूबर में इंगलैंड के वेस्ट ससेक्स स्थित रोल्स-रॉयस होम में अनवील किया गया था और इस कार को पूरी

रोल्स रॉयस स्पेक्टर के बारे में विस्तार से बताएं तो इस इलेक्ट्रिक कूप में 102 kWh का बैटरी पैक लगा है और इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जिससे चारों पहियों को पावर मिलती है। इसके फ्रंट ऐक्सल को को 254 बीएचपी पावर मिलती है, वहीं रियर ऐक्सल को 482 बीएचपी पावर मिलती है। कुल मिलाकर यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार 576 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 900 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करती है।

रोल्स रॉयस स्पेक्टर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करके 530 किलोमीटर तक के लिए चला सकते हैं। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कूप को महज 4.5 सेकेंड में 100 kmph की स्पीड से चला सकते है। स्पेक्टर को 22kW AC और 50kW से लेकर 195kW DC चार्जर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। डीसी फास्ट चार्जर की मदद से इसे महज 34 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

 

लुक और फीचर्स की बात करें तो रोल्स रॉयस स्पेक्टर देखने में रोल्स रॉयस रेथ जैसी ही लगती है। बाद बाकी इसमें चौड़ी और इल्यूमिनेटेड फ्रंट ग्रिल, रीडिजाइन्ड सिग्नेचर स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी, 2 डोर सेटअर, 23 इंच की व्हील, स्टारलाइट डोर्स समेत कई खास खूबियां हैं, जो इसे अल्ट्रा लग्जरी कार बनाती है।आपको बता दें कि दुनिया भर में स्पेक्टर के प्रति आकर्षण को देखते हुए 2024 में इसकी डिमांड काफी ज्यादा रह सकती है। रोल्स-रॉयस मोटर कार्स, नई दिल्ली के डीलर प्रिंसिपल यदुर कपूर का कहना है कि नॉर्थ इंडिया में रोल्स-रॉयस स्पेक्टर लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। अपने अत्याधुनिक डिजाइन, शानदार इंटीरियर, सही मायनों में इंजीनियरिंग और इनोवेशंस के साथ स्पेक्टर असली रोल्स-रॉयस है।

स्पेक्टर ने रोल्स-रॉयस मोटर कार्स के लिए नए चैप्टर की शुरूआत की है और इसके साथ मार्की का नया-इलेक्ट्रिक दौर भी शुरू हुआ है। 2030 के अंत तक इसका पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा।

RELATED ARTICLES

26 COMMENTS

  1. […] Conclusion:Incorporating these natural strategies into your daily routine can contribute to a more relaxed and centered state of mind. It’s important to recognize that everyone is unique, and finding what works best for you may involve some experimentation. If anxiety persists or worsens, seeking professional guidance from a healthcare provider or mental health professional is crucial. Embracing a holistic approach to mental well-being can lead to a more peaceful and fulfilling life. […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tazakhabarnow

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading